Honda Activa Scooter Price: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है। भारतीय बाजार में कई ऐसी स्कूटी मौजूद हैं जो कि बेहतर माइलेज देती हैं। नई स्कूटी लेने से पहले ग्राहक असमंजस की स्थिति में होते हैं कि कौन-सी स्कूटी लें जो कि बेहतर माइलेज देती हो।
इसके साथ ही ग्राहकों के मन में यह भी एक सवाल होता है कि कम दाम में एक बेहतर प्रोडक्ट खरीदा जाए। अगर आप एक ऐसी ही स्कूटी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Honda Activa 125 सीसी खरीद सकते हैं जो कि इन पैमानों पर कई हद तक खरा उतरता है।
ये हैं भारत में मौजूद फैक्टरी फिटेड CNG कारें, एक तो देती है 32 किमी तक का माइलेज
देखें लिस्ट:-
| Honda Activa 125 Disc | 92,982 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
| Honda Activa 125 Drum Alloy | 89,135 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
| Honda Activa 125 Drum | 85564 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
Honda Activa 6G के सभी वेरिएंट्स की भी कीमतें जानें:-
| Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition DLX | 84,926 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
| Honda Activa 6G 20th Year Anniversary Edition STD | 83,020 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
| Honda Activa 6G DLX | 83,288 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
| Honda Activa STD | 81,382 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) |
होंडा के इस स्कूटर की गिनती देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में होती है। ये स्कूटर सेल्फ स्टार्ट के साथ आते हैं। 125सीसी वाला स्कूटर 60 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। वहीं होंडा एक्टिवा 6जी 55 किलो मीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है।

