केंद्र सरकार ने 2019 में नए मोटर व्हीक्ल एक्ट को लागू कर दिया जिसके बाद ट्रैफिक रूल्स बेहद सख्त हो गए। नए निमयों में जुर्माने की रकम को बड़ा दिया गया। ऐसा सड़क हादसों में कमी लाने और नियमों का सही तरीके से पालन करने के लिए किया गया। सरकार ने वाहन चालकों के लिए तो नियम सख्त कर दिए लेकिन क्या आपको पता है कि सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए भी नियम बनाए गए हैं।
ये नियम इसलिए बनाए गए हैं क्योंकि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सड़क पर पैदल चलने वालों की लापरवाही के वजह से एक्सीडेंट हुए हैं। ऐसे में सड़क पर पैदल चलने वालों के लिए जो नियम बनाए गए हैं उन्हें फॉलो करना चाहिए। ऐसा न करना वाहन चालक के साथ-साथ आपको भी भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लापरवाही और चूक के चलते कई लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। यहां तक कि अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं।
इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के मुताबिक, सड़क पर चलने के दौरान आस-पास से गुजरने वाले वाहनों को लेकर सर्तक रहना चाहिए। हो सकते तो वाहन चालकों की आखों से संपर्क बनाए रहना चाहिए, ताकि वह भी आपको देखकर अपना वाहन दूर रखें। ऐसे में हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग से ही रोड पार करें।
बच्चों के साथ पैदल निकलने पर उनका खास ध्यान रखें। बच्चों को फुटपाथ में अंदर की तरफ रखें और अच्छे से उनका हाथ थामें रहें। हमेशा फुटपाथ का इस्तेमाल करें पर जहां फुटपाथ न हो, वहां सड़क के दाहिनी ओर चलें। बिना फुटपाथ वाली सड़क पर जहां सामने से ट्रॅफिक आ रहा है एकदम दाहिनें तरफ चलें।
पैदल चलने वाले लोगों के लिए सड़कों पर सफेज रंग से क्रॉसिंग बनाई जाती है, ऐसी क्रॉसिंग के जरिए ही सड़क पार करें। जेब्रा कॉसिंग पर लगातार खड़ा होना भी नियमों के खिलाफ है। अगर आप फूटपाथ पर न चलकर सड़क के किनार चल रहे हैं तो एंबुलेंस, फायर इंजन, पुलिस की गाड़ी या आपात्कालीन सेवा वाला वाहन निकले तो उसे पहले रास्ता दें।