अगर आप टर्म प्लान यानी लाइफ इंश्योरेंस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक जनवरी से इसे खरीदना आसान होने जा रहा है। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के निर्देश के बाद इंश्योरेंस कंपनियां नए साल से ‘सरल जीवन बीमा पॉलिसी’ पेश करने वाली हैं।
यह एक स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस है। खास बात यह है कि इस पॉलिसी को कम आय वर्ग वाले लोग भी खरीद सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कम प्रीमियम पर भी इस पॉलिसी को खरीदा जा सकेगा। यानी इरडा के निर्देश के बाद इस सेगमेंट की पॉलिसी को कम आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती बनाया गया है। यह पॉलिसी ऐसे लोगों के लिए है, जिनकी जीवन बीमा तक पहुंच नहीं है।
सरल जीवन बीमा के तहत 5 से 25 लाख रुपये तक का लाइफ कवर मिलेगा। 18 साल से 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश के लिए पात्र माना गया है। बात करें इस प्लान के पॉलिसी पीरियड की तो यह 5 से 40 साल तक तय किया गया है।
70 साल की उम्र तक यह पॉलिसी चलाई जा सकेगी। अगर आपने अभी अभी तक कोई भी जीवन बीमा नहीं करवाया है तो इसमें निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि 45 दिनों का वेटिंग पीरियड भी रखा गया है।
दरअसल इस स्टैंडर्ड इंडिविजुअल टर्म लाइफ इंश्योरेंस के लिए इरडा ने इसलिए निर्देश दिए हैं क्योंकि बाजार में टर्म प्लान के कई सारे विकल्प मौजूद हैं जिससे ग्राहकों के बीच कन्फ्यूजन रहता था। ऐसे में इस पॉलिसी के जरिए एक औसत ग्राहक की जरूरत पूरी होगी।