अगर आप अपनी मेहनत को मोटी और गाढ़ी कमाई को जमा कर उसपर बेहतर रिटर्न की चाह रखते हैं तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश एक बेहतरीन विकल्प में से एक है। निवेशकर्ता एफडी में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल करते हैं। एफडी में निवेश करना रिस्की नहीं होता। करोड़ों लोगों ने इसमें निवेश किया हुआ है।

एफडी की तुलना में शेयर बाजार और अन्य माध्यमों में रिस्क ज्यादा है। हालांकि इनमें रिटर्न ज्यादा मिलता है लेकिन कोई भी अपनी मेहनत की कमाई के साथ रिस्क नहीं लेना चाहता। अक्सर लोग पैसा तो इकट्ठा कर लेते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में एफडी पर ज्यादा रिर्टन हासिल नहीं कर पाते।

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि कौन सा बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज दर मुहैया कर रहा है। ऐसे में हम आपको ऐसे तीन टॉप बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो मौजूदा समय में एक साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज मुहैया कर रहे हैं।

इनमें सबसे पहला बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक है। इस बैंक में मौजूदा समय में एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति इस बैंक की एफडी पर एक साल तक 10 हजार रुपये जमा करता है तो एक साल के भीतर उसे 10744.95 रुपये रिटर्न हासिल होगा।

वहीं बात करें दूसरे टॉप बैंक की तो आरबीएल बैंक में भी ग्राहकों को एफडी पर बेहतर रिटर्न दिया जा रहा है। मौजूदा समय में इस बैंक में एक साल की एफडी पर 7.20 की ब्याज दर से ग्राहकों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। अगर कोई ग्राहक एक साल के लिए 10 हजार रुपये जमा करता है तो उसे 10739.67 रुपये हासिल होंगे।

तीसरा बैंक है इंडसइंड बैंक जो कि ठीकठाक ब्याज दर पर रिटर्न मुहैया कर रहा है। इस बैंक की एक साल की एफडी पर कुल 7 फीसदी की दर से ब्याजा मुहैया किया जा रहा है। ऐसे में एक साल के लिए अगर कोई ग्राहक इसमें 10 हजार रुपये जमा करता है तो उसे रिटर्न के तौर पर 10718.59 रुपये हासिल होंगे।