सुबह की सैर सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। लोग जल्दी उठ कर वॉकिंग करते हैं। जॉगिंग पर जाते हैं और कसरत करते हैं। ये सारी चीजें भले ही सेहत के लिए अच्छी हों। मगर इससे आपके स्पोर्ट्स शूज के लिए थोड़ी मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। जूतों को इस दौरान धूल, मिट्टी, कीचड़ और धब्बों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे मैले और पुराने लगते हैं। अगर आपके सामने भी यही स्थिति आती है, तो परेशान न हों। स्पोर्ट्स शूज को नया जैसा रखने के लिए आपको कुछ सरल काम करने होंगे, जिससे जूते खराब भी नहीं होगें। न ही वे कटेंगे-फटेंगे। इसके साथ ही ज्यादा चलेंगे भी। आइए जानते हैं जूतों की देखभाल से जुड़े 10 आसान टिप्स-
– स्पोर्ट्स शूज पर लगी धूल और मिट्टी को हटाने के लिए छोटे ब्रश या फिर टूथब्रथ का इस्तेमाल करें। जूतों को हल्के-हल्के से इस तरह के ब्रश से साफ करें।
– गर्म पानी में साबुन या सर्फ मिला लें। फिर कपड़े की मदद से जूतों पर लगे धब्बों को साफ कर लें। स्पोर्ट्स जूतों की चमक वापस लौट आएगी।

– कपड़े को दोबारा गुनगुने पानी में डालें और जूतों को उससे साफ करें। ऐसें में उन पर साबुन या सर्फ के निशान नहीं बचेंगे। यानी वे बिल्कुल चकाचक नजर आएंगे।
– ऐसा करने के बाद जूतों को सूखने के लिए रख दें। स्पोर्ट्स शूज गंदे न हों, इसलिए आप इन्हें पेपर नैप्किन और अखबार से भी ढंक सकते हैं। साथ ही जूते के अंदर भी नैप्किन या अखबार को भर सकते हैं, ताकि ये पानी सोंक लें।
– जूतों के साथ उनके फीतों की साफ-सफाई भी जरूरी है। ऐसे में जूतों की स्थिति और लुक के हिसाब से उन्हें धोएं।
– जूते बाहर से साफ हो गए। फीते भी चमका लिए गए। लेकिन उनसे फिर भी गंध आ रही है? ऐसे में जूते के इन्सोल को निकालें। अच्छे से रगड़ कर उसे साफ करें। अगर फिर भी दुर्गंध नहीं जा रही, तब उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा की मदद लें।

– जूते थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल पर साफ करते रहें। अगर लंबे वक्त तक आप धब्बों को नहीं साफ करेंगे, तो वे आपके जूतों के फैब्रिक के भीतर घुस जाएंगे, जो सीधे तौर पर जूतों के लिए नुकसानदायक है।
– अक्सर लोग जानकारी के अभाव में स्पोर्ट्स शूज को वॉशिंग मशीन में धुल देते है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ये आपके जूतों के फैब्रिक को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाता है।
[jwplayer L307PhLa-gkfBj45V]
– जूते जल्दी सुखाने के चक्कर में भूल से भी उन्हें ड्रायर या किसी और हीटिंग डिवाइस से न सुखाएं। यह जूतों के असल आकार और बनावट को खराब कर सकता है।
– ज्यादा चमक के लिए ब्लीच का इस्तेमाल भी करना गलत है।


