बिना प्लानिंग के या फिर इमरजेंसी में अगर ट्रेनों में सफर करने की जरूरत पड़ जाए तो तत्काल टिकट ही विकल्प बचता है। लेकिन रिजर्वेशन काउंटर और इंटरनेट पर टिकट बुकिंग में मारामारी की वजह से तत्काल टिकट ले पाना आसान नहीं है। इसलिए जरूरी है कि तत्काल से जुड़े नियमों को पहले समझ लें, ताकि बुकिंग के वक्त आप परेशान ना हों, क्योंकि तत्काल बुकिंग में एक मिनट की देरी से भी आप टिकट पाने से वंचित रह सकते हैं। हम आपको तत्काल बुकिंग के नियम बताने जा रहे हैं।
कब होती है बुकिंग
तत्काल टिकट की बुकिंग ट्रेन खुलने से एक दिन पहले होती है। यानी कि अगर आपको 27 नवंबर को यात्रा करनी हो तो आप 26 नवंबर को 10 बजे से तत्काल टिकट बुक करवा सकते हैं। एसी टिकटों की बुकिंग सुबह 10 बजे से जबकि स्लीपर क्लास के टिकटों का रिजर्वेशन सुबह 11 बजे से होता है।
कहां से करें बुकिंग
तत्काल टिकट की बुकिंग आप रेलवे रिजर्वेशन काउंटर या इंटरनेट पर आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर कर सकते हैं।
एक टिकट पर 4 यात्री
तत्काल में एक टिकट पर चार पैसेंजर ही यात्रा कर सकते हैं। इनमें से किसी एक के पास वैध पहचान पत्र होना जरूरी है। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान आप एक आईडी से दो तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर वेटिंग में हो तत्काल
तत्काल सीटों के लिए इतनी मारामारी होती है कि सभी यात्रियों को कनफर्म्ड सीट नहीं मिल पाती है। कई यात्री इस उम्मीद से वेटिंग टिकट ले लेते हैं कि हो सकता है चार्ट बनाने के दौरान उनकी सीट पक्की हो जाए। समस्या तब होती है जब एक ही तत्काल टिकट में कुछ लोगों के सीट कनफर्म हों और कुछ के वेटिंग। इस हालत में वेटिंग टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी एक सीट भी रिजर्व नहीं हुई तो आप इस वेटिंग तत्काल टिकट के साथ यात्रा नहीं कर सकते हैं।
कैसे करें भुगतान
ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिये भी किराया चुकाया जा सकता है। IRCTC ने तत्काल बुकिंग के लिए ईपेलेटर के साथ मिलकर पेमेंट की नई सुविधा शुरू की है। इसमें टिकट बुक करने के बाद पेमेंट करने के लिए 14 दिन का समय दिया जाता है। हालांकि इसके लिए आपको 3.50 रुपये का मामूली चार्ज देना पड़ता है।
जब तत्काल को करवाना पड़े कैंसिल
यदि आपके पास कनफर्म तत्काल टिकट है तो इसे कैंसिल कराने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि इसके लिए आपको कोई रकम नहीं मिलेगी। लेकिन यदि आप जिस ट्रेन से सफर कर रहे हैं और वो ट्रेन 3 घंटे से लेट हो, या फिर वो ट्रेन कैंसिल कर दी गई हो, या फिर उसका रूट डायवर्ट कर दिया गया हो, तो आप कनफर्म तत्काल टिकट कैंसिल कर सकते हैं, आपको रेलवे के नियमों के मुताबिक भुगतान किया जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको टीडीआर भरना पड़ेगा। यदि आपके पास तत्काल का आरएसी या वेटिंग है और आप जर्नी नहीं करना चाहते हैं तो ट्रेन के प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक टिकट कैंसिल करवाने पर रिफंड मिलेगा। यदि आपके पास ऐसा तत्काल टिकट है जिनमें से कुछ लोगों की सीट कनफर्म और कुछ की नहीं तो आप ऐसे टिकटों को कैंसिल कर सकते हैं। रेलवे के नियमों के मुताबिक आपको पैसा मिलेगा।
[jwplayer cByDYgEm-gkfBj45V]