Tata Tigor: 1 अप्रैल से कुछ कार कंपनियां अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। ऐसे में कार खरीदना पहले से ज्यादा महंगा हो जाएगा। कई लोग एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं। इन ग्राहकों के लिए वाहन निर्माता कंपनियां फाइनेंस पर कार खरीदने की सुविधा देती है। ग्राहक को कार की कुल कीमत में से कुछ रकम का भुगतान डाउनपेमेंट के रूप में करना होता है। इसके बाद बाद कार ग्राहक के नाम हो जाती है और इसे वह घर ले जा सकता है।

अगर आप फाइनेंस पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो टाटा टिगोर (बेस मॉडल, XE Petrol) को 61 हजार रु की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 6,05,970 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। यह टिगोर का बेस मॉडल है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,44,970 रु का लोन लेना होगा जिसपर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इन पांच साल यानी 60 महीने तक कुल 6,91,500 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 1,46,530 रुपये ब्याज होगा। आपको हर महीने 11,525 रु की ईएमआई भरनी होगी।

अगर आप आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 5,44,969 रुपये का लोन लेना होगा। ब्याज दर 9.8 फीसदी ही रहेगी। पांच साल के भीतर आपको कुल 7,55,244 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें से 2,10,275 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 8,991 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

लोन अमाउंट ब्याज दरलोन टेन्योरईएमआईकुल ब्याजकुल भुगतान
5,44,9709.8511,5251,46,5306,91,500
5,44,9709.868,9912,10,2757,55,244

इस कार में आपको 1199 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि प्रति लीटर पेट्रोल पर 20.3 किलो मीटर का माइलेज देता है। इंजन 84.48 बीएचपी की पॉवर को जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। आपको इस बेस मॉडल में फ्रंट पावर विंडो एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम , पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशन मिलता है।