Tata Tiago Car Price: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने हाल में अपनी हैचबैक टियागो का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 66 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसे घर ले जा सकते हैं। इसकी कुल कीमत 6,59,260 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।

डाउनपेमेंट के बाद आपको बाकी बची रकम को पांच साल के भीतर चुकाना होगा। आपको पांच साल के लिए 9.8 फीसदी की ब्याज दर से कुल 5,93,260 रुपये का लोन लेना होगा। इस दौरान आपको कुल 7,52,820 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 1,59,560 रुपये ब्याज होगा।

इस दौरान आपको पांच साल तक हर महीने 12,547 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझल हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको 7,87,032 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,93,772 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 6 साल तक कुल 10,931 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

बता दें कि सबसे पहले इस कार को 2016 में लॉन्च किया गया था। ग्राहकों के बीच इस कार की काफी मांग रहती है। इस कार की खासियतों की बात करें तो इसमें 7 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन लगी है। इसके साख ही स्टाइलिश कुल के लिए इसमें 15 इंच के एलॉय व्हील्स हैं। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आने वाली इस कार में आपको
1199 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 84.48 बीएचपी की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है