Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स की नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की 14 महीने में 4000 यूनिट बिक गई हैं। लॉन्ट के 14 महीने बाद कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है। मौजूदा समय में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी ने बीते साल अगस्त महीने में 1000 यूनिक बेची थीं इसके बाद 10 महीने के भीतर 2 हजार यूनिट बिक गई थीं।
यह कार तीन वर्जन- XM, XZ+ और XZ+ Lux में पेश की गई थी। XM की एक्स शोरूम कीमत 13.99 रुपये तो XZ+ की 15.39 लाख और XZ+ Lux की कीमत 16.39 लाख रुपये है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 10 सेकंड्स से कम में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
वहीं कंपनी का यह भी दावा है कि ये एसयूवी महज 4.6 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह कार एक बार चार्ज होने पर 312 किलोमीटर की रेंज को कवर कर लेती है।
नेक्सन इलेक्ट्रिक की फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क और ड्रम है। इसमें 16 इंच डायमंड कट एलॉय वील्ज, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल पॉड हेडलैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस कार की बैटरी पैक वारंटी 8 साल या 1 लाख 60 हजार किलोमीटर है। इस व्हीकल की वारंटी 3 साल या 1 लाख 25 हजार किलोमीटर है। इस कार की चार्जिंग स्टैंडर्ड सीसीएस 2, अनुमानित रेग्युलर चार्जिंग टाइम (एसओसी 10% से 90%, किसी भी 15 ए प्लग प्वाइंट से) है। इसकी फास्ट चार्जिंग टाइमिंग 60 मिनट की है।
इसकी लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,811 mm और उंचाई 1,607 mm है। वहीं इसमें 2,498 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इस एसयूवी में आपको 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

