Suzuki Gixxer BS6 Downpayment and EMI: फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। वे लोग जो कि एकमुश्त राशि का भुगतान कर बाइक खरीदने में असमर्थ होते हैं इस विकल्प को चुन सकते हैं। बाइक की कुल कीमत में से ग्राहक को महज कुछ हिस्सा डाउनपेमेंट के रूप में देना होता है। अगर आप सुजुकी की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो जिक्सर (Suzuki Gixxer BS6) खरीद सकते हैं। इस बाइक को आप 14 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस बाइक की कुल कीमत 1,37,897 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 1,23,897 रुपये का लोन लेना होगा जिसपर 9.7 फीसदी ब्याज दर लागू होगी। यह लोन 36 महीने के टाइम पीरियड के साथ मिलेगा।
इस दौरान आपको कुल 1,59,948 रुपये भरने होंगे जिसकी प्रति माह किस्त यानी ईएमआई 4,443 रुपये की होगी। आपको कुल देय राशि में से 36,051 रुपये ब्याज के रूप में भरने होंगे। वहीं अगर आपका बजट कम है तो आप 42 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं।
इस दौरान आपको कुल 1,83,960 रुपये भरने होंगे जिसकी प्रति माह किस्त यानी ईएमआई 3,066 रुपये की होगी। आपको कुल देय राशि में से 60,063 रुपये ब्याज के रूप में भरने होंगे। इस बाइक में में 155 सीसी का इंजन है, जो कि 8000 आरपीएम पर 13.6 ps की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
देश में उपलब्ध हैं ये 10 CNG Car, जानें आपके बजट में कौन-सी बैठ रही फिट
आपको इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स, ट्यूबलैस टायर, डबल डिस्क और सिंगल चैनल एबीएस के साथ आने वाली इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसके साथ ही आपको एलईडी टेल लाइट और डिजिटल ओडा मीटर मिलेगा।