New Schemes For Super Senior Citizen: बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई तरह की रियायतें मिलती हैं तो कई योजनाओं में उन्हें अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। इसके अलावा बैंक समय-समय पर अपने सुपर सीनियर ग्राहकों के लिए विशेष प्लांस भी लांच करते रहते हैं। आरबीएल बैंक अपने सुपर सीनियर ग्राहकों के लिए इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की है। सुपर सीनियर ग्राहक वे लोग होते हैं, जिनकी उम्र 80 वर्ष आ इससे ऊपर की होती है। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय सीनियर सिटीजन डे पर बैंक ने कहा था कि वह अपने 80 वर्ष या इससे ऊपर के ग्राहकों का खास ध्यान रखता है और उनके सम्मान में तोहफे के रूप में उनको फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा रिटर्न देने जा रहा है।

बैंक ने कहा कि 80 की उम्र पार कर चुके सुपर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश कर भारी लाभ उठा सकते हैं। स्कीम के तहत बैंक के सुपर सीनियर ग्राहक 2 करोड़ से कम तक की रकम की एफडी करवा सकते हैं। यह एफडी केवल 15 महीने में मैच्योर हो जाएगी। इसका नाम भी सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट रखा गया है। इस पर ग्राहकों को 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा। बैंक ने इसे हाल ही में लॉन्च किया है। इस पर सालाना 0.75% एडिशनल इंटरेस्ट रेट देगा।

अतिरिक्त ब्याज दरों के अलावा, वरिष्ठ नागरिक FD खाताधारक RBL बैंक में अपनी जमा राशि पर कई अन्य लाभों का आनंद ले सकते हैं। बैंक धन की समयपूर्व पूर्ण या आंशिक निकासी पर जमा करने की तारीख पर लागू ब्याज दर का भुगतान करता है।

ग्राहक बैंक के मोबाइल एप पर भी इस योजना में अप्लाए कर सकते हैं

ग्राहक बैंक की वेबसाइट पर जाकर इस नए सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो लोग बैंक द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधा इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, वह भी आसानी से इस एफडी की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक मोबाइल एप्लिकेशन आरबीएल मोबैंक एप, ब्रांच और संपर्क केन्द्र की मदद से भी ले सकते हैं।

सभी सीनियर सिटीजन को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए आरबीएल फ्री डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा भी दे रहा है। इसकी भी मदद से सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट या अन्य एफडी स्कीम अपना सकते हैं। सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए कई दूसरे बैंकों में भी इस तरह की योजनाएं और प्लांस हैं।