प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की महत्‍वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरूआत 2015 में की गई थी, जिसके तहत गरीब पर‍िवारों को योजना का लाभ दिया जाता है, जिनके पास घर नहीं है। इस योजना के तहत घर बनवाने के लिए ऐसे परिवारों को सहायता राशि दी जाती है। साथ ही अभी भी कई लोग जानकारी के अभाव में इस योजना से वंचित हैं।

वहीं कुछ लोगों को इस योजना को लेकर कई शिकायतें रहती हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण वे समझ नहीं पाते की इसकी शिकायत वे कहां और कैसे करें। वहीं अगर आपको भी पीएम आवास योजना के तहत अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है या फिर इस योजना से जुड़ी आपके पास कोई और शिकायत है तो आप पीएम आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर pmay-urban.gov.in पर दिए गए सूचनाओं पर घर बैठे शिकायत कर सकते हैं।

कहां करें शिकायत, तुरंत होगी सुनवाई

  • घर बैठे आप 011-23063285,011-23060484 हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर शिकायत कर सकते हैं।
  • या फिर आप pmaymis-mhupa@gov[Dot]in पर ईमेल करके शिकायत कर सकते हैं।
  • साथ ही पीएम आवास योजना, पीएमओ की वेबसाइट पर भी जाकर ऑनलाइन कंप्‍लेंट दर्ज करा सकते हैं।
  • ग्राम, पंचायत और जिला स्‍तर पर भी पीएम आवास से संबंधित शिकायतों का निपटारा किया जाता है। यहां आप अपनी शिकायत लिखकर कर सकते हैं।
  • अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है तो आपके इसपर संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई करेंगे।

किसे मिलता है आवास का लाभ
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख रुपये तक है। जबक‍ि निम्‍न आय वर्ग के लोग, जो वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रुपये रखते हैं। वहीं मध्यम आय वर्ग वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख से 12 लाख रुपये तक के लोगों को योजना का लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही ईडब्लूएस और एलआईजी वर्ग की महिलाएं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ मिलता है।