SBI Cash Withdrawal new rules, ATM: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर जरा ध्यान से पढ़ें। एसबीआई 1 अक्टूबर से एटीएम द्वारा किए गए लेनदेन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई अपने ग्राहकों को हर महीने एटीएम द्वारा किए गए 8 से 10 ट्रांजेक्शन मुफ्त देता है। अब एसबीआई इन ट्रांजेक्शनों में कुछ बदलाव करने जा रहा है। एटीएम में अपर्याप्त बैलेंस के कारण अगर आपका ट्रांजेक्शन निरस्त हो जाता है या फिर आप कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन करते हैं तो एसबीआई ऐसे ट्रांजेक्शनों पर अब चार्ज करेगा।
आइए हम आपको बताते हैं एसबीआई किन ट्रांजेक्शनों पर शुल्क लगाएगा और कितना शुल्क लगाएगा –
– एसबीआई हर महीने आपको 8 एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री देता है। हर महीने आप 5 ट्रांजेक्शन एसबीआई एटीएम से और 3 ट्रांजेक्शन अन्य किसी बैंक के एटीएम से कर सकते हैं। एक महीने के भीतर इन 8 ट्रांजेक्शन के अलावा अगर कोई और ट्रांजेक्शन आप करते हैं तो एसबीआई आप से 5 रूपाय से लेकर 20 रूपाय (प्लस जीएसटी) तक शुल्क ले सकता है।
– 1 अक्टूबर से एसबीआई अपर्याप्त बैलेंस के कारण ट्रांजेक्शन निरस्त होने पर 20 रूपाय (प्लस जीएसटी) चार्ज करेगा।
– एसबीआई एटीएम पर कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन करने पर 22 रूपाय (प्लस जीएसटी) चार्ज किए जाएंगे।
– अगर आप का वेतन खाता है तो आप किसी भी एटीएम से कितने भी ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। एसबीआई इसके लिए कोई चार्ज नहीं करेगा।
हालांकि, अपने खाते में एक न्यूनतम राशि को बनाए रखते हुए, आप एसबीआई एटीएम और अन्य बैंक एटीएम से असीमित ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बैंक वर्तमान में 25,000 रुपये की अवरेज मंथली बैलेंस राशि वाले खाताधारक को असीमित ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है।

