Stand Up India Scheme: देश में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने 2016 में स्टैंड अप इंडिया स्कीम की शुरूआत की थी। इस स्कीम के तहत अबतक करीब 1 लाख लोगों को फायदा मिल चुका है। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने चाहते हैं लेकिन पैसों की तंगी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लाभ ले सकते हैं।
इस स्कीम के तहत पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजातियों और महिला वर्ग के उद्यमियों के कारोबार के लिए सरकार 1 करोड़ रुपये तक का लोन जारी करती है। यानी की इन वर्ग के लोग ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इनमें से किसी वर्ग में आते हैं और लोन की चाह रखते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपकी उम्र 18 साल है और आप अपना पहला व्यापार शुरू कर रहे हैं तो इस स्कीम का फायदा ले सकते हैं। किसी भी बैंक के ब्रांच से लोन ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैंक के ब्रांच में भी संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-
– स्टैंड-अप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट standupmitra.in पर जाएं
– होम पेज पर मौजूद ‘You may access loan’ सेगमेंट पर जाएं
– ‘Apply Here’ पर क्लिक करें
– नई विंडो में नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें
– जनरेट OTP पर क्लिक करें
– इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
-निर्देशों के आधार पर सभी जानकारी को भरें
– होगा और लोन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी करें।