Indian Railways: हैदराबाद के चेरलापल्ली रेलवे स्टेशन आने वाले समय में देश के बेहतरीन सुविधाओं वाले आधुनिक रेलवे स्टेशनों में शुमार होगा। दक्षिण मध्य रेलवे ने तेलंगाना के नलगोंडा जिले में स्थित इस स्टेशन के कायाकल्प पर 221 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है।
दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि यह अपग्रेडेशन यात्रियों के मद्देनजर देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने चेरलापल्ली स्टेशन को अल्टरनेट कोचिंग टर्मिनल और विभिन्न ढांचागत कार्यों के लिए चिह्नित किया है।
इससे पहले रेलवे बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इस टर्मिनल के कार्यों को हरी झंडी दी थी। यादव वर्तमान में यहां जनरल मैनेजर हैं। उन्होंने यहां यात्रियों सुविधाओं के साथ ही कई ढांचागत कार्यों को अंतिम सहमति दी है।
इसमें यात्रियों की सुविधाओं के बढ़ाने का प्रावधान है। जनरल मैनेजर गंजन माल्या के अनुसार चेरलापल्ली टर्मिनल के पहले चरण के 55 करोड़ रुपये काम के लिए टेंडर जारी हो चुके थे। इन टेंडरों को फाइनल कर दिया गया है। इससे संबंधित कॉनट्रेक्ट दिए जा चुके हैं। इसके बाद टर्मिनल का काम जल्द शुरू होगा।
इसके अंतर्गत मौजूदा प्लेटफॉर्म को चौड़ा करने के साथ ही नए प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एमएमटीएस ट्रेनों के लिए नई लाइन बिछाने का कार्य भी प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत तीन प्लेटफॉर्म को कवर करने का काम भी होगा। ढांचागत कार्यों में नए हाई लेवल प्लेटफॉर्म्स के अनुसार फुटओवर ब्रिज का एक्सटेंशन भी शामिल है।
इन कार्यों के एक से दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। अगले चरण में दक्षिण मध्य रेलवे दो सबवे, रैंप्स, स्टेयरकेस, पांच पुल दे अन्य हाइलेवल आइसलैंड प्लेटफॉर्म, शंटिंग डैक, वाटरिंग प्लांट, चार लाख लीटर की क्षमता वाला ओवरहेड वाटर टैंक, सीवरेज फैसिलिटी का काम शामिल है। इन कामों पर कुल 63 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके बाद नया स्टेशन, सर्विस बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, अप्रोच रोड, पावर सप्लाई, फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर, लिफ्ट का निर्माण होगा।
