आज-कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के ठिकाने अक्सर बदलते रहते हैं। इन बदलते ठिकानों के बीच सबसे बड़ी समस्या घर शिफ्ट करने में होती है। सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में परेशानी होती है। ऐसे में कई बार लोग नए घर में शिफ्ट होने के बाद जरूरी सामान खरीदने से परहेज करने लगते हैं। वजह ये होती है कि उन्हें लगता है कि यदि अगली बार घर कहीं शिफ्ट करना पड़ा तो फिर से ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी। लेकिन अब कई ऐसे वेबसाइट्स हैं जो आम लोगों को मोबाइल फोन से लेकर बाइक और फर्नीचर रेंट पर मुहैया करवा रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को सामान की कमी भी नहीं होती और घर शिफ्ट करने पर एक जगह से दूसरे जगह सामान ले जाने और लाने का झंझट भी खत्म हो जाता है।
रेंटोमोजो (Rentomojo):- रेंटोमोजो एक ऐसी वेबसाइट है, जो देश के आठ शहरों में फर्नीचर, मोटरबाइक और इलेक्ट्रॉनिक सामान रेंट पर मुहैया करवा रही है। हालांकि, इस वेबसाइट पर सेक्शन लिमिट है, बावजूद यहां हमेशा अपडेट प्रोडक्ट मिलते हैं। यहां से पर्सनल गैजेट जैसे कि लैपटॉप और मोबाइल फोन 18 महीनों के लिए रेंट पर लिया जा सकता है। वहीं, दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटरबाइक, फर्नीचर 36 महीनों के लिए रेंट पर लिया जा सकता है। यहां ‘रेंट टू आउन’ का भी विकल्प है यानि कि यदि आप 12 महीनों तक के लिए कोई सामान किराए पर ले रहे हैं तो आप कुछ दिन किराया देने के बाद सामान की शेष राशि जमा कर उसे खरीद भी सकते हैं। लेकिन इस वेबसाइट से रेंट पर सामान लेने की एक शर्त यह भी है कि घरेलू सामान और फर्नीचर कम से कम तीन महीनों के लिए रेंट पर लेने होंगे।
रेंटिक्ली (Rentickle):- यह वेबसाइट अभी पांच शहरों में अपनी सुविधा दे रहा है। यहां डीएसएलआर कैमरा, घरेलू सामान, फर्नीचर रेंट पर मिलता है। घरेलू सामान और फर्नीचर 36 महीनों के लिए रेंट पर दिया जाता है। हालांकि, डीएसएलआर कैमरा अधिक से अधिक सात दिनों के लिए ही रेंट पर दिया जाता है। घरेलू सामान और फर्नीचर कम से कम एक महीने के लिए रेंट पर दिया जाता है।
रेंटशेर (Rentsher):- यह वेबसाइट सात शहरों में अपनी सुविधा दे रहा है। लेकिन यहां घरेलू सामान और फर्नीचर नहीं मिलते बल्कि पार्टी के सामान, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, फैन्सी ड्रेस, कंप्यूटर्स, डीएसएलआर कैमरा, व्हील चेयर और मेडिकल बेड जैसे सामन मिलते हैं। यहां अधिकतर सामान एक दिन, एक सप्ताह या महीने के अनुसार मिलता है। यहा सामान लाने और ले जाने का चार्ज भी लगता है।
गेटीट्रेंट (Getitrent):- यह वेबसाइट करीब सात वर्षों से काम कर रही है और मुख्यरूप से आईटी उपकरण रेंट पर देती है। इनका ऑफिस देश के आठ शहरों में है। यहां से लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीसीटीवी कैमरा, टैबलेट, सर्वर, प्रिंटर्स, स्कैनर्स, प्रोजेक्टर्स और वाकी-टॉकी रेंट पर लिया जा सकता है। यहां से अधिकांशत: सामान सप्ताह और महीने के आधार पर लिया जाता है।
रेंटेक्स (Rentx):- इस वेबसाइट की खूबी यह है कि यहां कोई भी व्यक्ति रजिस्टर कर अपने सामान को रेंट पर लगा सकता है। वेबसाइट प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक में किसी तरह की भूमिका नहीं निभाता। ऐसे में इस वेबसाइट के माध्यम से सामान रेंट पर लेने वालों को खुद क्वालिटी चेक करना होता है। यहां इलेक्ट्रोनिक्स, गाड़ी, फर्नीचर, कपड़े, किताब, सहित कई कैटगरी है।
फुरलेन्को (Furlenco):- फर्नीचर रेंट पर लेने के लिए यह एक बेहतर सर्विस है। इसकी सेवा देश के छह प्रमुख शहरों में उपलबध है। यह लोगों की जरूरत के अनुसार रेंटल पैकेज भी बनाती है। यहां से कम से कम तीन महीने के लिए सामान लेना होगा। साथ ही यहां लंबे समय के लिए भी सामान किराए पर दिया जाता है।