फेसबुक पर अगर किसी यूजर के द्वारा ब्लॉक किए जाने की आशंका से घिरे हैं और इस बात की पुष्टि करना चाहते हैं तो यह असंभव नहीं है। सबसे पहले फेसबुक सर्च में नाम टाइप कीजिए, अगर आपको संबंधित यूजर के नाम के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता है, मसलन आपको उसकी प्रोफाइल नजर नहीं आती है तो इस बात की बहुत संभावना है कि आपको ब्लॉक किया गया है। इस स्टेप की एक खामी भी है कि कई बार यूजर का नाम सर्च करने पर उसकी प्रोफाइल इसलिए भी नहीं दिखाई देती है क्योंकि उसने प्राइवेसी सेटिंग की होती है, जैसे कि वह फ्रेंड के अलावा किसी और को अपनी प्रोफाइल नहीं दिखाना चाहता/चाहती है। फिर भी कई स्टेप्स में से इसकी अपनी उपयोगिता है। म्यूच्युअल फेसबुक फ्रेंड से जुड़े किसी यूजर के द्वारा ब्लॉक किए जाने की आशंका है तो इसे भी पता कर सकते है।
सबसे पहले म्यूच्युअल फ्रेंड की फ्रेंड लिस्ट में जाइए और पूरी लिस्ट को देख लीजिए। पेज पर सर्च का ऑप्शन होगा। जिस यूजर को लेकर आशंका है उसका नाम सर्च कीजिए, सर्च करने से अगर आपको उनका नाम नहीं दिखाई देता हैं तो समझ जाइये कि आपको ब्लॉक नहीं किया गया है, अगर ऐसा नहीं होता है तो बहुत संभव है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया हो, लेकिन यह स्टेप तभी काम करेगा जब आपके म्यूच्युअल फ्रेंड ने फ्रेंड लिस्ट को पब्लिक रखा हो।
जिसे आप ढूंढ़ रहे हैं, अगर उसके साथ कभी कन्वर्सेशन में शामिल रहे हैं, तो पुरानी कन्वर्सेशन में जाने की कोशिश कीजिए। ऐसा करने पर अगर आप पाते हैं कि यूजर की फेसबुक प्रोफाइल फोटो की जगह फेसबुक की डिफॉल्ट प्रोफाइल फोटो दिखाई दे रही है और आप उस पर क्लिक नहीं कर पा रहे हैं तो समझ लीजिए कि उस यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया है।
इन सभी स्टेप्स की एक और सूरत में फेल होने की संभावना है। अगर संबंधित यूजर अपनी फेसबुक प्रोफाइल ही डीएक्टिवेट कर देता है तो वह ये स्टेप्स फेल साबित होंगे। किसी दूसरे फेसबुक अकाउंट से आशंकित प्रोफाइल को सर्च कीजिए, अगर सर्च रिजल्ट में वह प्रोफाइल दिखाई देती है और आपकी प्रोफाइल पर नहीं तो समझ लीजिए कि आपको संबंधित यूजर ने ब्लॉक कर दिया है।
