देश में गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है जिसकी सबसे ज्यादा मार पड़ती है उत्तर भारत में। जिसको लेकर मौसम विभाग अलर्ट भी जारी कर चुका है। जिसको देखने के बाद लोगों ने गर्मी से बचने के लिए उपाय करना शुरू कर दिए हैं।
जिसमें पंखे, कूलर और एसी की बिक्री में खासी तेजी आई है। ग्राहकों के बढ़ते रुझान को देखकर AC कंपनियों ने लोगों को लुभावने ऑफर देने शुरु कर दिए हैं। जिसमें भारी डिस्काउंट से लेकर मनीबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
अगर हम सस्ते से सस्ते एसी की बात करें तो वो भी कम से कम 30 हजार रुपये का आ रहा है जिसमें जिसको इंस्टॉल करवाने के खर्च को मिला दिया जाए तो वो 35 हजार रुपये तक पड़ेगा। इतना महंगा होने की वजह से एसी की चाह रखने वाले तमाम लोग इसको नहीं खरीद पाते क्योंकि ये बजट से बाहर होता है।
ऐसे ही लोगों के लिए हम आज बताने जा रहे हैं कि मात्र 6 हजार रुपये से 15 हजार रुपये तक के बजट में आप इस भीषण गर्मी से राहत दिलवाने वाले एसी को कैसे खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं कहां और कैसे मिलेगा आपको आपके बजट का एसी।
पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX पर हजारों की संख्या में AC सेल करने के लिए लिस्ट किए गए हैं। बस आपको करना इतना है कि इस साइट पर जाकर इलेक्ट्रॉनिक्स वाले सेक्शन में AC पर क्लिक करना है।
(ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के फ्रॉड से बचना है तो इन सिंपल 5 स्टेप से लॉक करें अपना आधार कार्ड)
जब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाए तो साइड बार में जाकर अपना बजट सलेक्ट कर लें कि आपको कितने प्राइस में एसी चाहिए।
बजट सलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके बजट के मुताबिक बिक रहे ऐसी की लिस्ट आ जाएगी। जिसमें आपको विंडो और स्पिलिट दोनों ही तरह के एसी मिल जाएंगे। साथ ही यहां पर आप इनकी स्टार रेटिंग के मुताबिक भी सर्च कर सकते हैं जिसमें 2 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग वाले एसी भी मिल जाएंगे।
उदहारण के लिए एक यूजर ने अपने 1 टन वाले विंडो एसी को सेल के लिए लिस्ट किया है जो 5 स्टार रेटिंग वाला है। इसकी कीमत 11500 रुपये रखी गई है। लेकिन अगर आप चाहें तो सेलर से बात करके अपना ऑफर भी दे सकते हैं कि आप कितने में इसको खरीदना चाहते हैं। डील हो जाने पर आप जाकर एसी ले आइए और घर में फिट करवाकर कहर बरपाती गर्मी से निजात पाइए।