देश में चिलचिलाती गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जिसको देखते हुए लोगों ने गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय करना शुरू कर दिए हैं। इन उपायों में कोई नया एसी खरीद रहा है तो कोई कूलर।
लेकिन गर्मी से बचने की इस भागदौड़ में जो लोग भूल जाते हैं वो जो घर की रसोई का अहम हिस्सा बन चुका है यानी रेफ्रिजरेटर। इस रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज को लोग कई सालों में सिर्फ एक बार खरीदते हैं जिसकी ज्यादातर वजह होती है इसकी कीमत।
अगर आप इस गर्मी के सीजन में ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाला नया फ्रिज लेना चाहते हैं पर बजट कम होने के चलते नहीं खरीद पा रहे तो हम बताने जा रहे हैं ऐसा ऑफर जिसमें आप बहुत कम बजट में अपने घर एक शानदार फ्रिज ला सकते हैं।
देश में पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX पर हजारों की संख्या में फ्रिज सेल के लिए लिस्ट किए गए हैं जिसमें सिंगल डोर, डबल डोर, 160 लीटर से लेकर 360 लीटर और 2 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग तक के फ्रिज शामिल हैं।
जिनको आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक खरीद सकते हैं।
लिस्ट किए गए फ्रिज 5 हजार रुपये के बजट से शुरू होकर 15000 रुपये के बजट तक मिल जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको OLX वेबसाइट पर जाना होगा फिर उसमें इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस की कैटेगरी को सलेक्ट कर उसमें फ्रिज वाले टैब पर क्लिक करना होगा।
(ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के फ्रॉड से बचना है तो इन सिंपल 5 स्टेप से लॉक करें अपना आधार कार्ड)
फ्रिज वाले टैब पर क्लिक करने के बाद आप साइड बार में बने बजट विंडो पर जाकर अपना बजट सेट कर सकते हैं जिसके बाद स्क्रीन पर वही फ्रिज डिस्पले होंगे जो आपके बजट में आ सकते हैं।
उदाहरण के लिए आपको एक डबल डोर फ्रिज चाहिए तो इस साइट पर डबल डोर वाला सैमसंग का 360 लीटर वाला फ्रिज मात्र 8 हजार रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा आपको 5 हजार रुपये में सिंगल डोर वाला फ्रिज भी यहां आसानी से मिल जाएगा।
बस आप अपनी पसंद का फ्रिज सलेक्ट कीजिए और डायरेक्ट सेलर से बात करके या तो उसका दाम और कम कर लीजिए या उसी कीमत में उसको खरीद कर अपनी गर्मियों को बनाएं ठंडा-ठंडा, कूल-कूल