भारतीय बाजार में पुरानी बाइक्स की काफी डिमांड रहती है। नई बाइक की तुलना में पुरानी कार काफी सस्ती मिल जाती है। ग्राहक के काफी पैसों की बचत तो होती है और साथ ही जरुरत भी पूरी हो जाती है। पुरानी बाइक खरीदने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसा ही एक सवाल यह होता है कि आखिरकार बाइक कहां से खरीदें?
बाजर में कई तरह के विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है। अगर आप ऑफलाइन बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पुरानी बाइक की सेल करने वाले डीलर से संपर्क कर सकते हैं। वहीं अगर आप सीधे बाइक के मालिक से बाइक खरीदना चाहते हैं तो droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं।
आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको 11 हजार रुपये से 79 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल जाएगी।
Honda CBF Stunner 125cc: इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 21552 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 65 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 124.7 सीसी का इंजन लगा है जो कि 11 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 16,800 रुपये रखी गई है।
Hero Passion Plus 100cc: इस बाइक का 2008 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के दूसरे मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 54500 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 55 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 97.2 सीसी का इंजन लगा है जो कि 7.5 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 18 इंच का है। इसकी कीमत 15,500 रुपये रखी गई है।
Bajaj Pulsar 135LS: इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 2600 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 64 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 135 सीसी का इंजन लगा है जो कि 13 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 18,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।