Revamped Gold Deposit Schem, SBI Revamped Gold: आप अपने घर पर पड़े सोने को बैंक में रखकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। मार्केट में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिसमें आप सोने को किसी स्कीम में निवेश कर बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ग्राहकों को ऐसी ही स्कीम ऑफर करता है।

इस स्कीम का नाम रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (Revamped Gold Deposit Scheme) है। इस स्कीम में ग्राहक तीन कैटगरी में से किसी एक को चुनकर अपना निवेश प्लान कर सकते हैं। पहली कैटगरी के तहत 1-3 साल के लिए सोना जमा किया जाता है। वहीं दूसरी के लिए 5-7 साल और तीसरी कैटगरी के लिए 12-15 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। आप जितने समय के लिए निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा मोटा मुनाफा होगा।

इस स्कीम में आप कम से कम 30 ग्राम सोना डिपॉजिट रख सकते हैं जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं। हालांकि 995 शुद्धता वाला सोना ही स्कीम के लिए मान्य है। मैच्योरिटी पर ग्राहक को रिटर्न के दो विकल्प मिलते हैं।

इनमें पहला विकल्प है ब्याज सहित सोने की वापसी (जितना आपने जमा करवाया था) और दूसरा विकल्प होता है ब्याज सहित सोने की तत्कालिक कीमत के बराबर कैश। इस स्कीम में एक साल का लॉक-इन पीरियड रहता है। इसके बाद किसी कारणवश समय से पहले यानी मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर पेनल्टी का भुगतान करना होता है। इस स्कीम के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।