SBI Residential Builder Finance with Buyer Guarantee Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) चुनिंदा हाउसिंग प्रॉजेक्ट के पूरा होने की गारंटी के तहत लोन मुहैया करवाता है। अगर किसी वजह से प्रॉजेक्ट अटक जाता है तो बैंक ग्राहकों को लोन का सारा पैसा वापस भी करता है। रेजिडेंशियल बिल्डर फाइनेंस बॉयर गारंटी स्कीम के जरिए ग्राहकों को यह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। ग्राहकों को 2.50 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर यह गारंटी दी जा रही है। हालांकि शुरुआत में इस स्कीम को एसबीआई अप्रुव 10 शहरों के प्रोजेक्ट पर लागू किया गया है।
एसबीआई के मुताबिक इस स्कीम में प्रख्यात बिल्डर्स को शामिल किया गया है जिनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अगर ये बिल्डर बैंक के तय मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो बैंक इन्हें 50 से 400 करोड़ रुपये का लोन दे सकेंगे। क्राइटेरिया में स्टार रेटिंग और CIBIL स्कोर शामिल रहेग
बैंक इस अनोखी स्कीम के जरिए ग्राहकों का भरोसा फिर से रियल स्टेट की तरफ कायम करना चाहता है। बैंक को भरोसा है कि इस कदम से घर खरीददार बिना रिस्क के होम लोन लेंगे और इससे रियल स्टेट में चल रही सुस्ती दूर होगी।
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का इस पहल पर कहा है कि हमारा मानना है कि आरबीबीजी अपनी मेहनत की कमाई को हासिल करके घर खरीदारों के बीच विश्वास कायम करेगी और साथ ही साथ रियल एस्टेट क्षेत्र में तनाव को भी कम करेगी। यह स्कीम एसबीआई द्वारा किफायती आवास बनाने की दिशा में एक और प्रयास है। बिल्डरों और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर, हम इस स्कीम को देश के अन्य हिस्सों में पहुंचाने पर विचार कर सकते हैं।’