छुट्टियों पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं? लेकिन सेविंग्स कम हैं। ऐसे में कई बार प्लान बनने से पहले ही कैन्सल हो जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। एसबीआई हॉलिडे सेविंग अकाउंट आपको बेहतर प्लान बनाने में मदद कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मुंबई स्थित ट्रैवल सर्विस फ़र्म थॉमस कुक इंडिया के साथ मिलकर ग्राहकों के लिए इस योजना को पेश किया है। थॉमस कुक वेबसाइट पर हॉलिडे सेविंग अकाउंट पैकेज का लाभ उठाने के लिए ग्राहक आवर्ती जमा के रूप में मासिक आधार पर सेविंग कर सकते हैं।

इस योजना में आप बैंक में एक आवर्ती जमा खाता खोलकर उसमें हर महीने बचत कर थॉमस कुक की वेबसाइट पर उपलब्ध हॉलिडे सेविंग्स अकाउंट पैकेजों में से किसी एक पैकेज को चुनकर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।

ऐसे खोलें हॉलिडे सेविंग अकाउंट –

– थॉमस कुक एचएसए वेबसाइट www.thomascook.in/holidays/holiday-savings-account/state-bank-of-india पर जाएं और अपना मनपसंद पैकेज चुनें।

– आपके द्वारा चुने गए पैकेज पर आने वाले खर्च को 13 से डिवाइड किया जाएगा। उसके बाद आपको ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल में 12 महीने की किस्तों वाला एक ई-आवर्ती जमा (ई-आरडी) खाता खोलना होगा। आपको अपने (ई-आरडी) खाते में 12 महीने तक उस समय की दर पर ब्याज मिलेगा।

– 12 महीने पूरे होने पर मिलने वाली राशि थॉमस कुक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वे आपके द्वारा चुने गए थॉमस कुक हॉलिडे पैकेज का खर्च इस राशि से अदा करेंगे। थॉमस कुक ई-आरडी ब्याज जोड़ने के बाद आपकी 13वीं किस्त देगा।

एसबीआई इस अकाउंट पर 1 साल से अधिक और 2 साल से कम के आवर्ती जमा पर प्रति वर्ष 6.65 फीसद तक ब्याज देता है। लेकिन इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस लागू होता है। इतना ही नहीं आरडी की किस्त भुगतान में देरी के लिए प्रत्येक 100 रुपये पर 1.50 रुपये प्रति माह के हिसाब से जुर्माना लगेगा।