देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आगामी 1 मई से अपने नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है। ऐसे में यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं, तो आपके लिए यह खबर काफी उपयोगी साबित हो सकती है। बता दें कि स्टेट बैंक ने 1 मई से सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 1 मई से बैंक बचत खाते में 1 लाख रुपए से ज्यादा की रकम पर 3.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। गौरतलब ये है कि यह ब्याज दर आरबीआई की रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से 2.75 प्रतिशत कम है।

एसबीआई आगामी 1 मई से अपने सेविंग अकाउंट्स (बचत खाता) और कम समय के कर्ज को लेकर रिजर्व बैंक की रेपो रेट के हिसाब से मूल्य निर्धारण संबंधी अहम फैसले लागू करेगा। एसबीआई के अनुसार, बैंक की बैलेंस शीट को सुधारने और आरबीआई की पॉलिसी के हिसाब से बदलाव करने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

गौरतलब बात ये है कि छोटे खाताधारकों और ऋणधारकों को एसबीआई द्वारा आरबीआई की रेपो रेट के मुताबिक ही ब्याद दर दी जाएगी। इससे पहले एसबीआई ने अपने 30 लाख तक के होम लोन की ब्याज दर में भी 0.10 प्रतिशत की कटौती की थी। कटौती के बाद अब बैंक 30 लाख तक के होम लोन पर 8.60-8.90% की दर से ब्याज वसूल रहा है।

लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, स्टेट बैंक अपनी लागत में कमी लाने के उद्देश्य से अपनी शाखाओं की भूमिका पर विचार करने और उन्हें केन्द्रीकृत करने पर भी विचार कर रहा है। इसके लिए बैंक किसी कंसल्टेंट को भी नियुक्त करने के बारे में सोच रहा है।