एएसबाई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सि डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है जो रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) जैसा है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक इस डिपॉजिट स्कीम में आप प्रति माह स्थायी किस्त के स्थान पर वार्षिक निर्धारित राशि के अंदर अपनी किस्त की राशि और महीनों की संख्या में भी परिवर्तन कर सकते हैं। हालांकि आपको तय वार्षिक रकम समयसीमा के अंदर जमा करना होगा।
न्यूनतम किस्त राशि: एसबीआई फ्लेक्सि डिपॉजिट एकाउंट के लिए न्यूनतम किस्त राशि 500 है। एक साल में न्यूनतम 5000 रुपए जमा कराए जा सकते हैं। वहीं अधिकतम पचास हजार की राशि जमा की जा सकती है। किश्तों की अधिकतम संख्या 10 होगी।SBI Flexi Deposit स्कीम के लिए न्यूनतम अवधि 5 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष है।
ब्याज दर की बात करें तो एफडी के लिए जो ब्याज दरें लागू है वही दरें इसके लिए भी लागू हैं। पांच से 10 साल का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आम नागरिकों 6.25 प्रतिशत ब्याज जबकि सीनियर सिटिजन के लिए 6.75 प्रतिशत मिलता है। यह ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि आधार पर मिलेगा। इस स्कीम में आप समय से पहले भी धनराशि निकाल सकते हैं। लेकिन इस दौरान ब्याज की दर उस अवधि के लागू दर से 0.50% कम रहेगी जितनी अवधि तक वह राशि बैंक में जमा रहती है।