भारतीय स्टेट बैंक ने डेबिट कार्ड से होने वाली अपनी ट्रांजैक्शन लिमिट को घटाने का फैसला किया है। स्टेट बैंक ने इस बदलाव के तहत अपने Classic and Maestro Debit Cards की लिमिट 40,000 प्रतिदिन से घटाकर 20,000 प्रतिदिन करने का फैसला किया है। यह बदलाव 31 अक्टूबर से देशभर में लागू हो जाएगा। एसबीआई द्वारा जारी किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, “एटीएम ट्रांजैक्शन में बढ़ते फ्रॉड के मामलों और देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसबीआई बैंक ने एटीएम की ट्रांजैक्शन लिमिट घटाने का फैसला किया है।” SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता के अनुसार, बैंक अथॉरिटीज द्वारा इस बात का आकलन करने के बाद कि अधिकतर लोगों द्वारा एटीएम से ट्रांजैक्शन 20,000 रुपए तक ही की जाती है और 40,000 तक ट्रांजैक्शन करने के अधिकतर मामले फ्रॉड से जुड़े होते हैं। इसलिए बैंक ने ट्रांजैक्शन लिमिट को घटाने का फैसला किया गया है।

किस तरह कर सकते हैं ज्यादा ट्रांजैक्शनः बैंक द्वारा ट्रांजैक्शन लिमिट कम करने के बाद यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा ट्रांजैक्शन करनी हो, तो इसका भी रास्ता है। इस रास्ते के तहत यूजर को ज्यादा कैश विदड्रॉल के लिए ज्यादा विदड्रॉल लिमिट वाले डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए 2 रास्ते हैं। पहला रास्ता डेबिट कार्ड की विदड्रॉल लिमिट चेंज कराना और दूसरा रास्ता एसबीआई के नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना है।

ऐसे चेंज करें डेबिट कार्ड की लिमिटः डेबिट कार्ड की लिमिट चेंज कराने के लिए यूजर्स को एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद e-services पर जाना होगा। यहां ATM Card Limit/Change/Usage Change के ऑप्शन को क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना कार्ड टाइप सलेक्ट कर चेंज डेली लिमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एटीएम विदड्रॉल या प्वाइंट ऑफ सेल परचेज की लिमिट सेट की जा सकेगी। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नए एटीएम डेबिट कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाईः इसके लिए यूजर को एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद e-Services पर क्लिक कर एटीएम कार्ड सर्विस के ऑप्शन को चुनना होगा। यहां यूजर को Request ATM/debit card पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद क्रैडेंशियल्स और ओटीपी यूजर के रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिए जाएंगे।

इसके साथ-साथ बैंक के ग्राहक नए डेबिट कार्ड के लिए लिखित में प्रार्थना पत्र देकर भी डेबिट कार्ड/ एटीएम प्राप्त कर सकते हैं।