Amitava Chakrabarty

देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक अब अपने ग्राहकों के लिए एक नया शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक चुनिंदा ब्रांड्स की खरीददारी पर कई हजार रुपए तक का फायदा पा सकते हैं। खबर के अनुसार, एसबीआई के इन नए ऑफर के तहत यदि कोई ग्राहक अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ अपने किसी परिजन को जोड़ता है तो नए कार्ड पर अपोलो फार्मेसी, क्रॉक्स, गाना प्लस, जोयालुकास, पेपरफ्राई जैसे ब्रांड्स की खरीददारी पर 5,850 रुपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

ऐसे उठाया जा सकता है ऑफर का फायदाः एसबीआई के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर को अपनी पत्नी, बच्चों, माता-पिता या किसी रिश्तेदार को 31 जुलाई, 2019 से पहले अपने कार्ड पर कॉम्पलिमेंटरी एड-ऑन कार्ड देना होगा। एक प्राइमरी क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 2 एड-ऑन कार्ड दिए जा सकते हैं। साथ ही जिसे ये एड-ऑन कार्ड्स उपलब्ध कराए जाएंगे, उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी जरुरी है। क्रेडिट कार्ड पर कॉम्पलिमेंटरी एड-ऑन कार्ड लेने की प्रक्रिया काफी सरल है और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं देना है।

एड-ऑन कार्ड की ये होंगी सीमाएं: खबर के अनुसार, प्राइमरी क्रेडिट कार्ड और एड-ऑन क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट साझा होगी और सभी कार्ड्स के लिए एक ही स्टेटमेंट जारी की जाएगी। इसके साथ ही प्राइमरी क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज में मिलने वाली छूट की सीमा भी सभी कार्ड्स को शेयर करनी होगी और कोई अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी। यदि प्राइमरी क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल इस्तेमाल की सुविधा होगी, तभी एड-ऑन कार्ड्स पर भी यह सुविधा मिल सकेगी अन्यथा नहीं। वहीं प्राइमरी कार्ड की सभी शर्ते और नियम एड-ऑन कार्ड्स पर भी लागू होंगे। क्रेडिट कार्ड से जुड़ा कोई भी कम्यूनिकेशन प्राइमरी कार्ड होल्डर के साथ ही किया जाएगा। गौरतलब है कि एसबीआई द्वारा दी जा रही छूट एसबीआई कॉरपोरेट कार्ड पर उपलब्ध नहीं होगी। साथ ही इस बचत का लाभ सिर्फ एसबीआई वीजा कार्ड होल्डर ही उठा सकते हैं।