स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एटीएम से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क में एक निश्चित सीमा तक राशि निकालने की छूट दे रहा है। ऐसे में एसबीआई ग्राहक बैंक की तरफ से योनो सुविधा के जरिये एटीएम से बिना किसी शुल्क के कार्डलेस पैसे निकाल सकते हैं।
हालांकि, निर्धारित सीमा से अधिक राशि निकालने पर खाताधारकों को कुछ शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है। एसबीआई की तरफ से एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई। एसबीआई ने ट्वीट में कहा, ‘एटीएम पर योनोकैश ट्रांजेक्शन एटीएम की सीमा से अधिक होता है। ऐसे में कार्डलेस विदड्राल की तरफ आगे बढ़ने का यह एक और बड़ा कारण है।’
मालूम हो एसबीआई के एटीएम से आप योनो कैश सुविधा से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। योनो कैश के जरिये खाता धारक एसबीआई के चुनिंदा एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का प्रयोग किए पैसा निकाल सकते हैं। इसे आप एसबीआई योनो एप या पोर्टल के जरिये कर सकते हैं।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक के पास एसबीआई का अकाउंट होना चाहिए। एसबीआई खाताधारक को योनो एप डाउलोड कर उसमें लॉगइन करना होगा। योनो इसके लिए यूजर्स को 6 अंकों को एमपिन सेट करने का विकल्प देता है। लॉग इन करने के बाद यूजर को योनो कैश पर क्लिक करना होगा। यदि आप एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको एटीएम टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको उस राशि को डालना होगा जो आप निकालना चाहते हैं। इस रिक्वेस्ट के बाद ग्राहक को एक ट्रांजेक्शन में पूरी राशि निकालनी होगी। इसमें आंशिक निकासी की अनुमति नहीं होगी।
योनो एप के अनुसार वर्तमान में कार्डलेस विड्राल पर कोई शुल्क नहीं है। एसबीआई की तरफ से कार्डलेस निकासी में 500 के मल्टीपल और कम से कम 500 रुपये निकाल सकते हैं। एक ट्राजेंक्शन में अधिकतम 10000 रुपये निकाल सकते हैं। दिन में प्रति खाता अधिकतम 20 हजार रुपये निकालने की सीमा है। खास बात है कि योनो एप के जरिये खाताधारक पास का योनो कैश प्वाइंट का भी पता लगा सकते हैं।
योनो कैश प्वाइंट ऐसे एटीएम होते हैं जहां से बिना कार्ड के कैश निकाला जा सकता है। एटीएम स्क्रीन के पहले पेज पर यूजर्स को कार्डलेस ट्रांजेक्शन का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद योनो कैश सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आवश्यक डिटेल भरने के बाद कैश निकाला जा सकेगा।