काफी दिनों से स्मार्टफोन खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अभी सुनहरा मौका है। पेटीएम मॉल महा कैशबैक ऑफर शुरू हो चुका है। यह 22 से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस आॅफर में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म कई सारे गैजेट्स और स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है। एंड्रायड स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये तक की कैशबैक दी जा रही है। अन्य गैजेट्स पर भी कैशबैक ऑफर चल रहा है।
ओप्पो एफ9 प्रो (Oppo F9 Pro): यह फोन 2400 रुपये कैशबैक के साथ मात्र 21,590 रुपये में मिल रहा है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसकी वर्तमान कीमत 23,990 है, लेकिन पेटीएम मॉल से खरीददारी करने पर 2400 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड ओर अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत और कैशबैक दिया जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस (Samsung Galaxy S9 Plus): सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस जिसकी स्टोरेज क्षमता 128 जीबी है, यह मात्र 59,990 रुपये में पेटीएम मॉल पर मिल रहा है। ऐसे इस फोन की कीमत 68,990 है। लेकिन पेटीएम मॉल पर 9000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
शाओमी पोको एफ1 (Xiaomi Poco F1): इस फोन की ऑरिजनल कीमत 24,999 है। लेकिन पेटीएम मॉल पर इसकी खरीद करने पर 1500 रुपया कैशबैक दिया जा रहा है। इसका मतलब ग्राहक मात्र 22,990 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं।
हॉनर प्ले (Honor Play): इस फोन की ऑरिजनल कीमत 25,999 रुपये है। इसपर 8 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही 2389 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। ऐसे में इसकी कीमत 21,496 रुपये हो जा रही है।
वीवो वी11 प्रो (Vivo V11 Pro): वीवो वी 11 प्रो को पेटीएम मॉल से 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की ऑरिजनल कीमत 28,990 है, जिसपर 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है। साथ ही 2000 रुपये मूल्य का पेटीएम मॉल वाउचर दिया जा रहा है।
लेनेवो के8 नोट (Lenovo K8 Note): इस फोन पर 41 प्रतिशत की छूट के साथ 1230 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। फोन का ऑरिजनल प्राइस 13,999 है और ऑफर के तहत यह मा। 8,197 में मिल रहा है।