Renault Triber: देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Tribe ने 75 हजार से ज्यादा यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बीते 2 साल यानी लॉन्च के बाद से अबतक यह मुकाम हासिल किया है। 4.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में 2019 में लॉन्च की गई इस कार की वित्तवर्ष 2020 (अगस्त 2019 से मार्च 2020 के दौरान) में 33,860 तो वहीं वित्तवर्ष 2021 (अप्रैल 2020 से मार्च 2021) में 40,956 यूनिट्स बिकी हैं।
अगर आप भी इस 7 सीटर कार को खरीदने चाहते हैं तो इसके बेस मॉडल (RXE Petrol) को 60 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। कार का ऑन रोड प्राइस 5,96,500 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
60 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,36,500 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह आपको पांच साल में कुल 6,80,760 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से ब्याज के रूप में कुल 1,44,260 रुपये होंगे। बात करें ईएमआई की तो आपको 11,346 रुपये पांच साल तक भरने होंगे।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। आपको कुल 7,43,484 रुपये पांच साल के भीतर चुकाने होंगे जिसमें से 2,06,984 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको 8,851 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
बता दें कि इस कार में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाएगा। कार में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71बीएचपी का पॉवर और 96एनएम का टॉर्क देता है। यह कार मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है।