नई कार लेना काफी महंगा होता जा रहा है। वे लोग जो कि नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो फाइनेंस का सहारा ले सकते हैं। फाइनेंस पर कार खरीदना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। अगर किस्त समय पर चुकाई जाती रहे तो यह एक बेहतर विकल्प साबित होता है।
अगर आपका बजट कम है और एकमुश्त राशि का भुगतान कर कार खरीदने में असमर्थ हैं तो फाइनेंस पर कार खरीद सकते हैं। अगर आप एंट्री लेवल में छोटी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो रेनॉ क्विड के बेस मॉडल STD Petrol को 36 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के जरिए खरीद सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 3,61,408 रुपये है।
36 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 3,25,408 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। पांच साल के दौरान आपको कुल 4,12,920 रुपये भरने होंगे जिसमें 87,512 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 6,882 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई को बोझ थोड़ा हल्का हो जाए तो आप 6 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको 6 साल के आपको कुल 4,31,712 रुपये भरने होंगे जिसमें 1,06,304 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 5,996 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
3,25,408 | 9.8 | 5 | 6,882 | 87,512 | 4,12,920 |
3,25,408 | 9.8 | 6 | 5,996 | 1,06,304 | 4,31,712 |
799 सीसी इंजन के साथ आने वाली यह कार 22.3 किमी/लीटर की माइलेज देती है। कार का व्हील बेस 2422एमएम का है। इसका फ्यूल टैंक 28 लीटर का है। इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 184 एमएम, ओवरऑल लेंथ 3731एमएम और हाइट 1474 एमएम है।