Renault Kwid Electric: क्विड की सहयोगी यूरोपीय कार कंपनी डेशिया ने फ्रांस में अपनी इलेक्ट्रिक कार स्प्रिंग ईवी लॉन्च कर दी है। रेनॉ क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को डेशिया स्प्रिंग के नाम से लॉन्च किया गया है। डेशिया रेनॉ का सहयोगी ब्रांड है, और दोनों कंपनियां एक-दूसरे के प्रोडक्ट्स को बाजार में अलग-अलग नाम से बेचती है।
नई क्विड इलेक्ट्रिक यानी डेशिया स्प्रिंग कुल तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है। इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर WLTP वेरिएंट के जरिए 305 किलो मीटर की रेंज मिल जाती है। इस कार में एक 27.4kWh बैटरी पैक है जो कि 125एनएम टॉर्क के साथ 44पीएस की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है।
कंपनी का दावा है कि महज एक घंटे चार्ज पर लगाने के बाद इस कार की बैटरी 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें 30kW डीसी फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
वहीं 7.4kW होम चार्जर के जरिए इसे पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 16,990 यूरो (14.72 लाख रुपये) रखी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि डेशिया स्प्रिंग को फ्रांस में इलेक्ट्रिक वेरिएंट से पहले दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है। नीचले वेरिएंट में ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम, मैनुअल एसी, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर मिलते हैं। जबकि दूसरे वेरिएंट में रियर कैमरा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग सेंसर और सात इंच का टचस्क्रीन स्टीरियो सिस्टम मिलता है।