रेनॉ क्विड कार पर जून महीने में डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप रेनॉ की इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 52 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है। कंपनी ने 2020 और 2021 मॉडल पर अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम, प्राइस दिल्ली) है।
2020 के क्विड मॉडल की खरीद पर 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 2021 के मॉडल पर 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है। लॉयल्टी बोनस उन ग्राहकों को मिलेगा जो रेनॉ का दूसरा मॉडल ले रहे हैं या एक्सजेंच में कार खरीद रहे हैं। इन सबके अलावा ग्राहकों को 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये तक का रूरल डिस्काउंट दिया जा रहा है।
कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन से इस कार की डायरेक्ट बुकिंग करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि बेसिक स्टैंडर्ड या RXE वैरिएंट्स पर यह डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
Tata Altroz: 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI
ये हैं इस कार की खासियतें
इस कार में आपको 799 सीसी का इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 23 किमी/लीटर की माइलेज देती है। इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 184 एमएम, ओवरऑल लेंथ 3731एमएम और हाइट 1474 एमएम है। कार का व्हीलबेस 2422एमएम और फ्यूल टैंक 28 लीटर का है। इस कार में आपको टचस्क्रीन, व्हील कवर्स, पावर विंडो फ्रंट और एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है।