Renault Kiger: रेनॉ इंडिया ने हाल में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger को भारतीय बाजार में उतारा है। अगर आप सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस कार को 62 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। 4-मीटर से छोटी यह नई कार मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन को सीधी टक्कर देती है।
62 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको इस कार का बेस वेरिएंट (RXE Petrol) मिलेगा। इस वेरिएंट की कुल कीमत 6,15,575 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है। डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 5,53,575 रुपये का लोन लेना होगा।
इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको पांच साल में कुल 7,02,420 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,48,845 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको पांच साल तक हर महीने 11,707 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 7 साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 7,67,172 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,13,597 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 9,133 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
5,53,575 | 9.8 | 5 | 11,707 | 1,48,845 | 7,02,420 |
5,53,575 | 9.8 | 7 | 9,133 | 2,13,597 | 7,67,172 |
इस कार में आपको 999 सीसी का इंजन मिलेगा। इसमें दो इंजन आप्शन मिलते हैं। पहला 3 सिलंडर 1.0 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसमें 405 लीटर का बूट वॉल्यूम मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम का है, वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है।
इस कार में आपको सी-शेप्ड सिग्नेचर एलईडी टेललैंप्स, डोर मिरर्स पर टर्न सिगन्ल इंडीकेटर्स, एलईडी डीआरएल, ब्लैक ORVMs, रिअर स्पॉयलर, साटिन सिल्वर रूफ रेल्स, साइड डोर डिकेल्स, व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स मिलते हैं।