Post Office Payment Bank: पोस्ट ऑफिस बैंक में अब सभी तरह की स्कीम में डिपॉजिट, विड्रॉल, क्लोजर और लोन आवेदन के लिए एक कॉमन फॉर्म भरना होगा। विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर इस बात की सूचना दी है। विभाग की ओर से 15 अप्रैल को जारी किए गए सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है। फील्ड यूनिट्स और स्टेकहोल्डर्स को इस कदम से राहत मिलेगी।

ग्राहकों को अब एक फॉर्म में अपनी सेविंग स्कीम से जुड़े इन काम के लिए एक फॉर्म में सारे विकल्प मिल जाएंगे। वे अपनी जरूरत के हिसाब से फॉर्म में से विकल्प को चुनकर आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के मुताबिक ये बदलाव इसलिए जरूरी था क्योंकि कई स्कीम्स के लिए अलग फॉर्म की प्रिंटिंग को लेकर परेशानी आती थीं। ऐसे में सभी पोस्ट ऑफिस पर इस कॉमन फॉर्म का इस्तेमाल किया जाए इसके प्रयोग करने को मंजूरी दे दी गई है।

कॉमन फॉर्म यानी एसबी-7 ए का इस्तेमाल अकाउंट बंद करने के लिए किया जाएगा। वहीं इसी के जरिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, पीपीएफ योजना में मेच्योरिटी के वक्त अकाउंट क्लोज करने में होगा। ऐसे ही एसबी-7 बी फॉर्म का इस्तेमाल किसी खाते के मैच्योरिटी से पहले बंद करने पर होगा।

एसबी-7 सी फॉर्म का इस्तेमाल डिपॉजिट अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लोन लेने या विड्रॉल करने के लिए होगा। वहीं अगर कोई अपने अकाउंट के मैच्योरिटी पीरियड को और आगे बढ़ाना चाहता है तो उसके लिए भी एक कॉमन फॉर्म जारी किया गया है।

गौरतलब है कि बीते साल दिंसबर में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने नियमों में बदलाव किया था और हर सेविंग स्कीम के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किया था। लेकिन चार महीने के भीतर ही इसमें फिर से बदलाव कर दिया गया है।