Reliance JioFiber launch on Sept 5: रिलायंस JioFiber broadband पांच सितंबर से कमर्शियल तौर पर मार्केट में आ जाएगा। ग्राहकों को इसे लेकर काफी उत्साह है। जियो द्वारा इस सर्विस के प्लान्स के बारे में भी कई सारी जानकारियां जारी किया जाना अभी बाकी है। खबरों के मुताबिक जियो की इस सेवा के लिए 700 रुपए प्रति महीने से लेकर प्रीमियम ग्राहकों के लिए 10 हजार रुपए प्रति महीने का शुल्क देना होगा। जियो फाइबर चुनिंदा प्लान पर अधिकतम 1GBps की स्पीड उपलब्ध कराएगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया: रजिस्ट्रेशन के लिए आपको लिए आप https://gigafiber.jio.com/registration पर जाएं। रजिस्ट्रेशन का लिंक Jio.com पर भी उपलब्ध है। वेबसाइट पर जाकर आपको पहले अपना पता बताना होगा जहां आप जियो फाइबर कनेक्शन लेना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और अन्य जरूरी सूचनाएं देनी होगी। इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगी। यहां से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा और फिर जियो के सेल रिप्रजेंटेटिव की तरफ से आपसे संपर्क साधा जाएगा। कनेक्शन पाने के लिए आपको सिर्फ दो डाक्यूमेंट देने होंगे। आप आधार कार्ड दे सकते हैं या कोई और पहचान पत्र और ऐड्रेस प्रूफ भी देना होगा जिसके लिए आप वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जैसी चीजें दे सकते हैं। सिक्युरिटी मनी (जमानत राशि) के तौर पर आपको 4200 रुपए देने होंगे। MyJio app के जरिए यूजर JioGigaFiber कनेक्शन की डिटेल्स ले सकता है।
जियो के वेलकम ऑफर के तहत आप जियो की तरफ से 4K TV भी प्राप्त कर सकते हैं। जियो ने जियो वेलकम ऑफर के तहत घोषणा की है कि जियो के वार्षिक प्लान लेने पर ग्राहक को HD or 4K LED TV और एक 4K सेटअप बॉक्स मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा लैंड लाइन कनेक्शन भी फ्री में दिया जाएगा। इसके अलावा शुरुआती रोल ऑउट पीरियड में इंस्टालेशन चार्ज भी मुफ्त रहेगा। हालांकि जियो ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कौनसा प्लान लेने पर टीवी मुफ्त मिलेगा।
