Reliance Jio, Vodafone, Airtel Tariff Plans: हाल ही में RELIANCE JIO और AIRTEL, VODAFONE ने अपने किमतों में इजाफा किया है। इसके बाद कॉल दरें महंगी होने की बात शुरू हो गई है। हालांकि रिपोर्टस् के मुताबि दाम बढ़ने के बाद भी रिलायंस जियो के दाम अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले 15 से 20 प्रतिशत सस्ते हैं।अन्य कंपनियों के साथ ही जियो ने भी अपने दामों में 40 प्रतिशत तक का इजाफा करने की बात कही है। जियो की तरफ से कहा गया कि कंपनी 6 दिसंबर से ऑल इन वन प्लॉन जारी करेगी। कंपनी का दावा है कि इस प्लान में पिछले प्लान के मुकाबले ग्राहकों को 300 प्रतिशत तक का फायदा होगा।

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के एक नोट में कहा गया है कि हमें लगता है कि कुछ चुनिंदा पैक्स के ही दाम 40 प्रतिशत तक बढ़ाए जाएंगे जबकि लोकप्रिय पैक्स के दाम 25-30 प्रतिशत ही बढ़ाए जाएंगे। कंपनी की तरफ से जो 300 प्रतिशत फायदा देने के लिए कहा गया है उसमें अतिरिक्त डेटा मिल सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि कंपनी 1.5 जीबी के रोजाना डेटा से ज्यादा डेटा देने के मूड में नजर नहीं आ रही है। बैंक का कहना है कि दामों की बढ़ोत्तरी के बाद भी लगता है कि जियो के दाम अन्य कंपनियों के मुकाबले 15-20 प्रतिशत कम ही रहेंगे।

एयरटेल और वोडाफोन की तरफ से बढ़ाए गए दाम औसतन एक दूसरे के बराबर ही नजर आ रहे हैं। वोडाफोन का 1.5 जीबी प्रतिदिन 84 दिनों वाला पैक के दाम में 31 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ यह पैक 599 का हो गया है। वहीं एयरटेल के ऐसे पैक में 33 प्रतिशत का उछाल है और यह पैक 458 रुपए का मिलेगा। वहीं 199 वाले पैक का दाम बढ़कर 249 रुपए हो गए हैं। वहीं वार्षिक प्लान जो 1699 का आता था वह अब 2399 का आएगा इस प्लान के दाम में 41 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।