RELIANCE JIO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। RELIANCE JIO ने Paytm के साथ पार्टनशिप की है और वह अपने ग्राहकों को छूट दे रहा है। दरअसल जियो अपने दो प्लान्स पर 50 रुपए तक की छूट दे रहा है। इस ऑफर का हिस्सा नए लॉन्च किए गए रू 444 और रू 555 के प्रीपेड प्लान्स है। इन दो Jio प्रीपेड प्लान्स को पिछले महीने IUC चार्ज के फैसले के बाद जारी किया गया है। बता दें कि आईयूसी चार्ज के तहत वॉयस जियो के अलावा अन्य कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट शुल्क लगाया गया था।
ग्राहकों को थोड़ी राहत देने के लिए कंपनी ने यह पेशकश की है। पेटीएम अब रु 444 और रू 555 के प्रीपेड प्लान पर क्रमश: रु 40 और रु 50 की छूट दे रहा है। बता दें कि यह ऑफर केवल पेटीएम से रिचार्ज करने पर ही मिलेगा। एक बार आप जब रिचार्ज के लिए अपना नंबर इंटर करेंगे उसके बाद आपको अपना रिचार्ज प्लान चुनना होगा। 444 रुपए के रिचार्ज के लिए आपको प्रोमो कोड में SHUBHP44 लिखना होगा। वहीं 555 रुपए के रिचार्ज के लिए आपको SHUBHP50 लिखना होगा। इन प्रोमो कोड पर आपको 40 और 50 रुपए का डिस्काउंट प्राप्त होगा। ध्यान रहे की एक पेटीएम एकाउंट से एक ही बार रिचार्ज का लाभ मिलेगा।
फायदे की बात करें तो 444 रुपए के इस प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा ,अनलिमिटेड Jio-to-Jio कॉल, 1,000 अन्य नेटवर्क मिनट और प्रति दिन 10-0 एसएमएस मिलेंगे। वहीं 555 के जियो के प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 2GB डेटा, अनिलिमिटेड Jio-to-Jio कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ-साथ 3000 मिनट अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए मिलेंगे।