Reliance Jio offers: कम पैसों में ज्यादा डेटा और सर्विस के लिए टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो काफी माना जाना है। हालांकि आईयूसी चार्ज के चलते रिलायंस ग्राहकों में थोड़ी खलबली जरूर थी लेकिन अपने ग्राहकों की सुविधा के रिलायंस जियो ने कई नए ऑफर बाजार में उतारे हैं। हम आपकों बता रहे हैं जियों के पांच पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जिसमें आपको कम पैसों में ज्यादा लाभ मिलेगा।

Rs 444 ऑल इन वन प्रीपेड प्लान: रिलायंस जियो द्वारा 444 रुपये का प्रीपेड प्लान बाजार में सबसे नई पेशकशों में से एक है, जिसे नए IUC रिचार्ज की शुरुआत के बाद लॉन्च किया गया था। यह प्लान 84 दिनों की वैधता प्रदान करता है। इस प्लान में कुल 168GB डेटा मिलता है जिसमें प्रतिदिन 2GB डेटा शामिल है। का रिलायंस जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ अन्य नेटवर्क पर  1,000 IUC मिनटों मिलता है और इसके साथ ग्राहकों को प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। ग्राहक इस प्लान पर कुछ समय के लिए 44 रुपये का पेटीएम डिस्काउंट भी पा सकेंगे।
Rs 299 प्लान: 299 रुपये का प्रीपेड प्लान कुछ अलग तरह का ऑफर है और जो लोग मूवी या टीवी सीरीज़ देखने के लिए रोज ज्यादा डेटा पाना चाहते हैं। यह प्लान उनके लिए है। 299 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है और यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह प्लान प्रतिदिन 100 एसएमएस और रिलायंस जियो नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा भी देता है।

Rs1,699 प्लान: यह प्लान उन लोगों के लिए है जो हर महीने रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं। इस प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। रिलायंस जियो नेटवर्क पर असीमित कॉल के साथ-साथ प्रति दिन 1.5GB डेटा देता भी मिलता है।हालांकि इस पैक में अन्य नेटवर्क पर कोई कॉल का टैरिफ नहीं मिलता है। इस पैक में प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलता है।

Rs 399 प्रीपेड प्लान: इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मिलता है। हालांकि इस पैक में आपको अन्य नेटवर्क पर कोई फ्री कॉल नहीं मिलती है। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है। इसमें आपको रोज के लिए 100 एसएमएस भी मिलेंगे। इस पैक में खामी यह है कि आपको आईयूसी पैक भी कराना होगा जो 10 रुपए से शुरू होता है।

Rs 498 प्लान: यह प्लान 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस और दो जीबी डेटा प्रितिदिन मिलता है। इसके अलावा रिलायंस जियो नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। हालांकि इस पैक में भी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कोई ऑफर नहीं है। इसके लिए आपको आईयूसी चार्ज लेना ही पड़ेगा।