Reliance Jio Bharti Airtel Prepaid Plan: हाल में टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ दरों में बढ़ोत्तरी की है। इस बढ़ोत्तरी के बाद टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के प्लान्स महंगे हो गए हैं। ये बढ़ोत्तरी विशेषकर प्रीपेड प्लान्स पर हुई है। ऐसे में हमारे मन में सवाल उठता है कि किस कंपनी का प्लान कितना महंगा हुआ है और किसमें हमें ज्यादा फायदा मिल रहा है।

इसको जानने के लिए आज हम आपसे रिलायंस जियो के 149 रुपये के प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान में आपको रोजाना 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है लेकिन अन्य कंपनी इसके लिए ज्यादा पैसे वसूल रही है। जियो के इस प्लान में आपको 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं।

अब इस प्लान की भारती एयरटेल के 219 रुपये के प्लान से तुलना करते हैं। इस प्लान में भी आपको प्रतिदिन 1 जीबी का डेटा मिलता है। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी ज्यादा है। ग्राहकों को इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें ग्राहकों को FASTag पर 15 रुपए का कैशबैक, Airtel Xstream app Premium और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अब ये ग्राहक की जरूरत पर निर्भर करता है कि वह कौनसा प्लान चुनें।

अगर ग्राहक सिर्फ डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जिया का 149 रुपये का प्लान बेहतर है। वहीं अगर किसी को कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट डेटा भी चाहिए तो एयरटेल का प्लान बेहतर रहेगा। अगर आप दोनों की ही सुविधा उठाने चाहते हैं तो फिर आपको 60 रुपए एक्सट्रा खर्च करके एयरटेल के 219 रुपये के प्लान को चुनना ही बेस्ट रहेगा।