Reliance Jio Free Data Offer : रिलायंस जियो अक्सर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा करता रहता है।हाल के दिनो में जियो ने जियो गीगाफाइबर और जियो संबंधित कई अन्य कई सेवाओं की ऐलान कर अपने ग्राहकों और प्रतिद्वद्वियों को चौंका दिया। बीते 15 अगस्त को कुछ ग्राहकों के मोबाइल फोन्स पर जियों ने एक्स्ट्रा बेनिफिट दिए। हालांकि यह ऑफर चुनिंदा ग्रहकों को ही मिला। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको मुफ्त मिला या कोई ऑफर मिला है तो आप इसे आसानी से माय जियो ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं।

अपके नंबर पर फ्री डेटा मिला है या नहीं इसके लिए आपको माय जियो ऐप में जाना होगा। इसके बाद सबसे नीचे जाकर माय वाउचर पर क्लिक करें। अगर आपको फ्री डेटा या कोई अन्य ऑफर मिला होगा तो इस विकल्प में यह उपलब्ध होगा। इस ऑफर को रिडीम करने के लिए आप रिडीम सेक्शन में जाएं वहां जाकर वाउचर को सिलेक्ट करें और इसके बाद प्रोसीड नाउ पर क्लिक कर दें।

[bc_video video_id=”6071863554001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ऑफर रिडीम होते ही आपके एकाउंट में ऐड हो जाएगां। बता दें कि यह ऑफर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। माय जिओ ऐप में चेक कर यह पता कर लें कि यह मुफ्त सेवा आपके लिए उपलब्ध है या नहीं। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में अपने 42वें जनरल मीटिंग में कई और सेवाओं के बारे में घोषणा की।