RBI’s 3-month moratorium: कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते कई लोगों की नौकरी और सैलरी पर असर पड़ा है। कई कंपनियों ने तो कर्मचारियों की छंटनी भी की है। इस महामारी के चलते बिजनेस सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। ऐसे में कई लोग इस संकट के चलते अपनी कार की ईएमआई देने में असमर्थ हैं। अगर आप भी अपनी ईएमआई नहीं दे पाएं हैं तो चिंता की कोई बात नहीं बैंक आपके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा।

ऐसा तभी हो सकता है जब आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा दिए गए तीन-महीने के लोन मोराटोरियम के लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप अप्रैल के किस्त नहीं दे पाएं हैं और मई (इस महीने) की किस्त भी देने की हालात में नहीं है तो आप सरकार की तरफ से दी जा रही इस सहुलियत का फायदा उठा सकते हैं। बैंकों को आदेश दिया गया है कि वे मार्च से मई तक तीन महीनों के लिए ग्राहकों को किस्तें न चुकाने की छूट दें।

हालांकि इस टाइम पीरियड के दौरान आप पर जो ब्याज लागू होता है वह आपको मोराटोरियम पीरियड के समाप्त होने के बाद किस्त के साथ भरना होगा। इसका मतलब यह है कि आपके कार लोन की ईएमआई को माफ नहीं किया गया है, सिर्फ लॉकडाउन के कारण इसकी अवधि को बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि के बढ़ने के साथ ही देश में कर्जधारकों की हालत भी बिगड़ती जा रही है। मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद अबतक कई कर्जधारक आरबीआई की मोराटोरियम सुविधा के लिए अप्लाई कर चुके हैं।