Reserve Bank of India Mobile Aided Note Identifier MANI Mobile App: क्या आपको नकली नोट पहचानने में परेशानी होती है? कुछ लोग बड़े ही आसानी से नकली नोट की पहचान कर लेते हैं क्योंकि उन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की तरफ से नकली नोटों की पहचान करने के तरीके के बारे में पता होता है। ज्यादात्तर लोग इन तरीकों से अनजान होते हैं क्योंकि ये थोड़े मुश्किल होते हैं। लेकिन एक के जरिए यह काम अब बिल्कुल आसान हो जाएगा।
आरबीआई के‘मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर’ मणि एप के जरिए आप किसी भी नोट की पहचान कर सकते हैं। ये एप नोट के किसी भी हिस्से से पहचान कर सकता है। दरअसल इस एप को शीर्ष बैंक ने नेत्रहीनों के लिए बनाया है। इस एप के जरिए नेत्रहीन बड़े ही आसानी से पहचान सकते हैं कि नोट कितने का है और असली है या नकली। इस एप से महात्मा गांधी सीरीज और महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के बैंक नोटों की पहचान की जा सकती है।
इस एप को एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। एप के जरिए फोन का कैमरा नोट के ऊपर स्कैन करना होता है। स्कैन करने के बाद ऑडियो इनपुट के माध्यम से एप बताता है कि नोट कितने वैल्यू का है और असली है या नकली।
अक्सर ऐसा होता है कि हमें कोई नकली नोट थमाकर चला जाता है और हम उसकी पहचान नहीं कर पाते। ऐसे में अगर हमारे मोबाइल में या किसी नेत्रहीन के मोबाइल में यह एप होगी तो वह आसानी से बिना किसी परेशानी के नोटों की पहचान कर सकेंगे। खास बात यह है कि मणि एप ऑफलाइन भी काम करती है।