भारतीय करंसी 500 रुपये के नोटों को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। सरकारी फैक्ट चेकर प्लेटफॉर्म पीआईबी फेक्ट चेक ने उस दावे को फर्जी करार दिया है जिसमें 500 रुपये को असली और नकली नोटों पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

दरअसल पीआईबी फेक्ट चेक के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी दावे को सिरे से नकारा गया है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।

वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ‘500 रुपये के वो नोट मत लीजिए, जिनमें हरी पट्टी गांधीजी के नजदीक बनी है, क्योंकि ये नकली है। 500 का सिर्फ वही नोट लें, जिनमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास है। इस मेसेज को अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं।’

2000 रुपये का नोट फट जाए तो बैंक बदले में कितनी रकम देंगे? यहां जानें शर्तें

इस वायरल पोस्ट पर पीआईबी फेक्ट चेक ने कहा है कि यह दावा फर्जी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी खबरों के बारे में जानकारी दी जाती है।