Post Office Recurring Deposit Account: पोस्ट ऑफिस सरकार द्वारा संचालित होते हैं और इनमें निवेश करना काफी सुरक्षित होता है। अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पोस्ट ऑपिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आप रोज 100 रुपये जमा करके भी करीब पांच लाख रुपये का फंड एकत्रित कर सकते हैं।

दरअसल यह सैलरी क्लास लोगों के लिए डिजाइन की गई स्कीम है। इस स्कीम को आप गुल्लक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हर महीने सैलरी का कुछ हिस्सा इसमें निवेश कर सकते हैं। आप न्यूनतम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं। यह अकाउंट 5 साल के लिए ही खुलवाया जा सकता है। हालांकि मैच्योरिटी पर इसे और 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

रिकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवाकर खाताधारक को मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि दे दी जाती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में 5.8 फीसदी ब्याज मुहैया करवाया जा रहा है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है लिहाजा हर तीन महीने में इसकी ब्याज दर बदलती है।

ऐसे पा सकते हैं रोजाना 100 रुपये के निवेश पर 4.86 लाख रुपये

अगर आप इस स्कीम में 10 साल तक रोजाना 100 रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 4.86 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा। यानी आपको हर महीने तीन हजार रुपये इस स्कीम के तहत जमा करने होंगे। वहीं अगर आप पांच साल के लिए रोजाना 100 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 2.08 लाख रुपये मिलेंगे।