कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन और प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घरों तक पहुंचाने का काम कर रही है। रेल मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि 15 मई की मध्य रात्रि तक लॉकडाउन के वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे कुल 14 लाख लोगों उनके गृह राज्य पहुंचा दिया गया है। इस दौरान कुल 1074 ‘श्रमिक स्पेशल’ का संचालन किया गया। बीते दिन में 2 लाख से ज्यादा यात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है।

ट्रेनों की संख्या बेहद कम होने और सभी को टिकट न मिलने के चलते मजदूर पैदल ही अपने गृह राज्यों की तरफ कूच कर रहे हैं। ऐसे में हर दिन कोई न कोई ऐसा मामला सामना आ रहा है जिसमें मजूदर सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरेया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत ने एकबार फिर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया। दोनों वाहनों से सवार 24 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया है कि सभी राज्य ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों के संचालन के लिए मंजूरी दें जिससे इस तरह के एक्सीडेंट भविष्य में न हो।

Live Blog

06:21 (IST)17 May 2020
लॉकडाउन: 1,150 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अपने गंतव्य पहुंचे 15 लाख से ज्यादा यात्री

भारतीय रेल ने एक मई से अब तक 1,150 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला कर लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगारों में से करीब 15 लाख को अपने-अपने घरों तक पहुंचाया है। भारतीय रेल ने शुक्रवार को बताया था कि उसे विभिन्न राज्यों से 1,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की अनुमति मिली है और पिछले 15 दिन में उसने सबसे ज्यादा संख्या में लोगों को उत्तर प्रदेश पहुंचाया है।

04:49 (IST)17 May 2020
लॉकडाउन: दिल्ली में मिले बेघर बुजुर्ग को अपने पैतृक गांव ले जाएगा रिक्शाचालक

जंगपुरा मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ पर बैठे जगदीश यादव गंभीर मुद्रा में बिना कुछ बोले शून्य में कुछ निहार रहे हैं, बीच-बीच में अपनी प्लास्टिक की बोतल से पानी के कुछ घुंट भर लेते हैं। अपनी उम्र 90 साल से ज्यादा बताने वाले यादव के बाएं कान के नीचे एक फोड़ा हो गया है जिसकी वजह से उन्हें मास्क लगाने में दिक्कत होती है लेकिन फिर भी उन्होंने मास्क लगा रखा है।

03:54 (IST)17 May 2020
नोएडा मेट्रो दोबारा संचालन शुरू करने को लेकर पूरी तरह तैयार नोएडा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा दोबारा शुरू होने पर यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उन्हें अपने फोन में आयोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मेट्रो पर सवारी करने वाले व्यक्ति के शरीर का तापमान भी 37.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के साथ ही मेट्रो स्टेशन में और ट्रेन में पहुंचने पर हाथों को सेनेटाइज करना होगा। साथ ही कहा कि भीड़ बढने की स्थिति में स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

22:08 (IST)16 May 2020
टिकट बुकिंग करने से पहले जरूर जानें ये बात

आप भी यदि स्पेशल ट्रेन टिकट बुकिंग करने का विचार कर रहे हैं तो बता दें कि रेल टिकट काउंटर पर ट्रेन की टिकट बुकिंग नहीं करा पाएंगे। बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से ही हो पाएगी। इसका मतलब आपको ऑनलाइन टिकट खरीदना होगा।

21:46 (IST)16 May 2020
बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया

बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार, 16 मई 2020 को रेलवे बिहार जाने वाले लोगों के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएगा। ये ट्रेनें गौतमबुद्धनगर के दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से चलेंगी। दादरी स्टेशन से औरंगाबाद- दिन के 11 बजे दनकौर से दोपहर 2 बजे, सासाराम के लिए स्पेशल ट्रेन - 3 बजे चलेगी और शाम 4 बजे एक एक ट्रेनें चलेंगी। रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को पहले भेजा जाएगा।

20:55 (IST)16 May 2020
राज्य सरकारों को केंद्र की सलाह, सड़क पर मजदूर दिखें तो खाना खिलाकर ट्रेनों तक पहुंचने में मदद करें

सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र लिखा है। जिसमें सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी मजदूरों को खाना और आश्रय मुहैया कराने के साथ-साथ विशेष ट्रेनों तक पहुंचाने में मदद करने की सलाह दी गई है।

20:10 (IST)16 May 2020
राज्यों से 1,000 से ज्यादा ट्रेनों को परिचालन की अनुमति

भारतीय रेल को पिछले 15 दिन में प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिए राज्यों से 1,000 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है। आंकड़ों के मुताबिक इनमें पश्चिम बंगाल ने 8, राजस्थान ने 23, झारखंड ने 50 और ओडिशा ने 52 ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है।

19:25 (IST)16 May 2020
घर लौटने से पहले कर्मभूमि को नमन, कहा- हम वापस आएंगे

उत्तर प्रदेश (यूपी) रायबरेली की एक महिला यात्री कृष्णावती, मूल स्थान पर जाने से पहले कर्मभूमि गुजरात की भूमि को नमन किया। उन्होंने कहा, 'गुजरात ने हमें सब कुछ दिया है, हम वापस आ जाएंगे।' वे आज श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से यूपी के लिए निकली हैं।

Image

(फोटो सोर्स- ट्वविटर @DeshGujarat)

19:11 (IST)16 May 2020
रेलवे बोर्ड का नियम - ट्रांजेक्शन हुआ तो जरूर मिलेगा टिकट

IRCTC के PRO सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जब लोग टिकट बुक करते हैं तो सीटें होती हैं। ट्रांजेक्शन के दौरान सीटें फुल हो जाती हैं। रेलवे बोर्ड का नियम है कि ट्रांजेक्शन हुआ है तो टिकट जरूर दिया जाएगा। इसलिए टिकट स्वत: जनरेट हो जाता है और वेटिंग निर्धारित सीमा से ज्यादा पहुंच रहा है।

18:40 (IST)16 May 2020
रेलवे को 1,000 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की राज्यों से अनुमति मिली

भारतीय रेल को पिछले 15 दिन में प्रवासी कामगारों को घर पहुंचाने के लिए राज्यों से 1,000 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा संख्या में प्रवासी कामगार उत्तर प्रदेश लौटे हैं, वहीं अपने लोगों को वापस बुलाने में बिहार दूसरे नंबर पर है। आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल ने आठ, राजस्थान ने 23, झारखंड ने 50 और ओडिशा ने 52 ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है। भारतीय रेल कोविड-19 लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है। रेलवे ने अभी तक 932 ट्रेनों के जरिये 12 लाख से ज्यादा प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है।

17:39 (IST)16 May 2020
पश्चिम बंगाल सरकार ने 105 स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दी: अलपन बंद्योपाध्याय

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने शनिवार को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 16 राज्यों से प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों को वापस लाने के लिए 105 स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दी है। रेलवे बोर्ड को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। राज्य सरकार इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों का यात्रा खर्च वहन करेगी।

17:05 (IST)16 May 2020
तूतीकोरन रेलवे से मुज्जफरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

तमिलानाडु के तूतीकोरन रेलवे स्टेशन से बिहार के मुज्जफरपुर के लिए रवाना होने से पहले श्रमिक ट्रेन के पास खड़े यात्री। इस ट्रेन में कुल 1389 यात्री हैं जिसमें श्रमिक और छात्र आदि शामिल हैं। देखें तस्वीरें:-

16:59 (IST)16 May 2020
ज्यादा ट्रेनें न चलाए जाने पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने कही ये बात

रेल मंत्रालय द्वारा ज्यादा ट्रेनें न चलाए जाने पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने केंद्र की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'जून के अंत तक कोई ट्रेन नहीं होने का क्या मतलब है? साहब, क्या आप लाखों लोगों को सड़कों पर मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं? क्या भोजन और पानी के बिना हजारों किमी. चलने और सड़कों पर मरने के लिए लोगों को मजबूर करना अपराध नहीं है?'

16:18 (IST)16 May 2020
रेल मंत्री का गैर बीजेपी शासित राज्यों पर ये आरोप

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कई गैर बीजेपी शासित राज्यों पर आरोप लगाया है कि वे ट्रेनों के संचालन को मंजूरी नहीं दे रहे जिसके चलते मजदूर परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि राज्यों के इस रवैये से वे बेहद दुखी हैं। पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों को आड़े हाथों लिया है। हालांकि इन राज्यों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

16:10 (IST)16 May 2020
देश भर के 5640 स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध

रेलवे स्टेशन को आधुनिका बनाने और डिजीटल बनाने के लिए केंद्र सरकार बीते काफी समय से प्रयासरत है इसी कड़ी में कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। रेलवे ने देश भर के 5640 स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई उपलब्ध कराने का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। रेलवे का हाल्ट स्टेशन को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों में वाई-फाई उपलब्ध कराने का टारगेट है।

15:18 (IST)16 May 2020
मुंबई और हावड़ा के यात्रियों को लेकर 2 विशेष ट्रेनें दिल्ली पहुंचीं, देखें तस्वीरें

मुंबई और हावड़ा के यात्रियों को लेकर 2 विशेष ट्रेनें आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं। सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान एक यात्री ने कहा कि 'सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है और अच्छी पहल की है।'

15:12 (IST)16 May 2020
देश भर में चली कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से लगभग 80% ट्रेन यूपी बिहार के लिए

रेल मंत्री (Rail Minister) ने जानकारी दी कि कामगारों को वापस घर लाने के लिए अब तक 1,034 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया गया है जिसमें से 106 ट्रेन कल संचालित हुई। उत्तर प्रदेश और बिहार ने इस दिशा बहुत तेजी से कदम उठाए हैं, और देश भर में चली कुल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से लगभग 80% ट्रेन इन दोनों राज्यों द्वारा चलाई गई हैं।

14:52 (IST)16 May 2020
Aarogya Setu app 'अनिवार्य'

भारतीय रेलवे ने 12 मई से शुरू हो रही स्पेशल यात्री ट्रेनों में आरोग्य सेतू मोबाइल एप को 'अनिवार्य' किया हुआ है। अगर आप ट्रेन के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य या शहर जाना चाहते हैं तो आपके फोन में ये एप होनी ही चाहिए।

14:20 (IST)16 May 2020
ऐसे बुक हो रही रेल टिकट

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग जारी है। यात्री ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन irctc.co.in वेबसाइट या फिर आईआरसीटीसी की मोबाइल एप्लीकेश से कर सकते हैं। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें 22 मई से पटरी पर दौड़ेगी।

13:50 (IST)16 May 2020
रेल मंत्री के आरोपों को बंगाल और झारखंड सरकार ने किया है खारिज

रेल मंत्री पीयूष गोयल लगातार राज्यों पर इस बात का ठिकरा फोड़ रहे हैं कि ट्रेनों के संचालन को मंजूरी न मिलने से मजदूर पैदल ही कूच कर रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड ने रेल मंत्री के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा है कि राज्य ट्रेन संचालन के लिए पहले ही हामी दे चुके हैं।

13:28 (IST)16 May 2020
बैक होम मिशन को और तेज कर दिया गया है: Rail Minister

रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे ने अपने बैक होम (घर वापसी) मिशन को और तेज कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 ट्रेनों को ऑपरेशनलाइज किया गया है, जिससे 12 लाख यात्रियों को घर पहुंचाया गया। रेलवे हर दिन 300 ट्रेनें चलाकर 4 लाख लोगों को घर पहुंचाने के लिए तैयार है।

13:26 (IST)16 May 2020
हर दिन 300 ट्रेनें चलाने को तैयार: पीयूष गोयल

रेल मंत्री ने प्रवासी मजदूरों के पैदल चलने और सड़कों हादसों का शिकार होने के लिए राज्यों को जिम्मेदार ठहराया है। पीयूष गोयल ने कहा है कि वह हर दिन 300 ट्रेनें चलाने को तैयार हैं लेकिन राज्य ऐसा नहीं चाहते।

12:46 (IST)16 May 2020
रेलवे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सुविधा के लिए पार्सल स्पेशल चला रहा

देश में कोरोनावायरस COVID-19 महामारी और लागू लॉकडाउन के कारण करीब 2 महीने से ठप पड़ी भारतीय रेलवे अब धीरे-धीरे अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर रही है। श्रमिक और स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने के बाद अब 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, भारतीय रेलवे वर्तमान कोरोना वायरस संकट के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सुविधा के लिए पार्सल स्पेशल चला रहा है। इसके जरिये लोगों को दवा, बेसन, घी आदि जरूरी सामान भी पहुंचाए जा रहे हैं। पार्सल ट्रेनों का संचालन 9 मई से शुरू किया गया है।

12:10 (IST)16 May 2020
केंद्र के आरोपों को सीएम ममता ने नकारा

ट्रेनों के संचालन पर रोक के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर केंद्र के आरोपों को सीएम ममता ने नकार दिया है। ममता ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 105 ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

11:30 (IST)16 May 2020
पश्चिमी रेलवे कोरोना लक्षण वाले 41 यात्रियों के टिकट किराए को वापस करेगा

पश्चिमी रेलवे उन सभी यात्रियों के टिकट किराए को वापस करेगा, जिन्हें स्पेशन ट्रेनों में सवार होने की अनुमति नहीं मिली। ये वे यात्री हैं तो कोविड-19 लक्षणों के कारण यात्रा करने के लिए फिट नहीं थे। ये वे यात्री हैं जो 12 मई को अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में सवार हुए थे। रेलवे कुल 41 यात्रियों को रिफंड करेगा।

10:57 (IST)16 May 2020
नई दिल्ली से लगातार चल रही स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को चेन्नई, मंगलौर, डिब्रुगढ़, हावड़ा, मुंबई सेंट्रल, राजेंद्र नगर, साबरमती, जम्मूतवी और बेंगलुरु के लिए स्पेशल राजधानी ट्रेनें रवाना हुई। इनमें 10 हजार यात्रियों ने सफर किया।

10:15 (IST)16 May 2020
इन दो तरीकों से हो रही टिकट बुक

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग जारी है। यात्री ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन irctc.co.in वेबसाइट या फिर आईआरसीटीसी की मोबाइल एप्लीकेश से कर सकते हैं। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें 22 मई से पटरी पर दौड़ेगी।

09:48 (IST)16 May 2020
गुजरात-कर्नाटक से दिल्ली पहुंची स्पेशल ट्रेन, लोग बोले- विशेष सेवा से बेहद खुश

रेलवे की ओर से आम नागरिकों के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेन सेवा से लोगों का आना-जाना जारी है। शनिवार को ही कर्नाटक और गुजरात से यात्री दिल्ली पहुंचे। लोगों ने विशेष सेवा पर खुशी जताई है। बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे एक शख्स ने कहा कि सफर के दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए सरकार का शुक्रिया जताया। वहीं अहमदाबाद से पहुंची एक महिला ने कहा कि वे दो महीनों से अपने बच्चे से दूर हैं। वे उनका इंतजार कर रहे हैं।

08:52 (IST)16 May 2020
दिल्ली पुलिस की यूपी से अपीलः ट्रेन से पहुंचने वालों के लिए गाड़ियों का इंतजाम करें

स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू किए जाने के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं। हालांकि, यहां वाहन सेवा न मिलने की वजह से उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों को पैदल ही अपने घरों की तरफ जाना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है। इनमें नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और 9 अन्य एसएसपी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाए।

08:10 (IST)16 May 2020
रेलवे ने तैयार किया रेल-बॉट, यात्रियों के तापमान का पता लगाने के साथ उन्हें दे सकता है दवाई

भारतीय रेलवे ने मरीजों की मदद के लिए रेल-बॉट नाम का एक मेडिकल डिवाइस तैयार किया है। इसे चिकित्सा से जुड़े लोगों की मदद के लिए बनाया गया है। यह रोबोट मोबाइल ऐप से कनेक्ट होता है और मरीजों को बिना छुए ही उनके तापमान की जानकारी देता है। रोबोट मरीजों को खाना और दवाइयां भी दे सकता है। इसमें एक बार में 80 किलो तक सामान लादा जा सकता है।

03:51 (IST)16 May 2020
उप्र में फंसे 1000 कश्मीरी लोगों को ट्रेन से भेजा गया घर अलीगढ़

कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश में फंसे कश्मीर के लगभग 1000 लोगों को अलीगढ एवं आसपास के क्षेत्रों से विशेष ट्रेन के जरिए उनके घरों को भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ये लोग, जिनमें से अधिकतर विद्यार्थी हैं, अलीगढ, गौतमबुद्ध नगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की दो जगहों पर फंसे हुए थे । इन सबको बृहस्पतिवार की रात ट्रेन से उधमपुर के लिए रवाना किया गय । दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फंसे प्रवासियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने पीटीआई—भाषा को बताया कि अलीगढ में लगभग सात सौ से आठ सौ कश्मीरी लोग हैं जिनमें से अधिकतर अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं। इनमें से नोएडा और ग्रेटर नोएडा से लगभग डेढ सौ लोग और अलीगढ के आसपास के इलाकों से कुछ लोगों को ट्रेन से भेज दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते आगरा में फंसे कश्मीरी लोगों को जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले बसों के जरिए घाटी भेजा था ।


23:34 (IST)15 May 2020
गोवा में फंसे हिमाचल प्रदेश के 1486 श्रमिक विशेष ट्रेन से वापस लौटे

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन के कारण गोवा में फंसे हिमाचल प्रदेश के 1486 श्रमिक आज विशेष ट्रेन से शुक्रवार को यहां पहुंचे। एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश के उना जिले के उपायुक्त संदीप कुमार ने बताया कि ट्रेन उना रलवे स्टेशन पर आज सुबह पहुंची। हिमाचल प्रदेश के फंसे यात्रियों को वापस लाने वाली यह दूसरी विशेष ट्रेन है। इससे पहले कर्नाटक से 642 लोगों को लेकर बुधवार को एक विशेष ट्रेन हिमाचल प्रदेश आयी थी। कुमार ने बताया कि दो और विशेष ट्रेनों से महाराष्ट्र और तमिलनाडु से लोग वापस आयेंगे।  उन्होंने बताया कि यात्रियों को उनके गृह जिला भेजने से पहले उन्हें चेहरे का मास्क, सेनेटाइजर, पानी और भोजन उपलब्ध कराया गया। नियमों के अनुसार ऐसे लोगों को14 दिन तक पृथक-वास में रहना पड़ेगा।

22:33 (IST)15 May 2020
केंद्र पर झारखंड सीएम का पलटवार, कहा-110 ट्रेनों को NOC के बाद लौटे 60000 से ज्यादा मजदूर

प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर उठ रहे सवालों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, 'हमारी सरकार ने 110 ट्रेनों की एनओसी दे दी है और इससे अबतक 50 ट्रेनों के जरिए 60 हजार से ज्यादा मजदूर घर लौट चुके हैं।' इससे पहले, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि, 'झारखंड समेत कुछ राज्य ट्रेनों के संचालन को मंजूरी नहीं दे रहे जिसके चलते मजदूर अपने गृह राज्य नहीं जा पा रहे। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में रेलवे ने तमात प्रयास कर लिए हैं।'

22:33 (IST)15 May 2020
केंद्र पर झारखंड सीएम का पलटवार, कहा-110 ट्रेनों को NOC के बाद लौटे 60000 से ज्यादा मजदूर

प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर उठ रहे सवालों पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, 'हमारी सरकार ने 110 ट्रेनों की एनओसी दे दी है और इससे अबतक 50 ट्रेनों के जरिए 60 हजार से ज्यादा मजदूर घर लौट चुके हैं।' इससे पहले, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि, 'झारखंड समेत कुछ राज्य ट्रेनों के संचालन को मंजूरी नहीं दे रहे जिसके चलते मजदूर अपने गृह राज्य नहीं जा पा रहे। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में रेलवे ने तमात प्रयास कर लिए हैं।'

22:12 (IST)15 May 2020
बिना बुकिंग के टिकटों का कट गया पैसा, रेलवे ने ये दिया जवाब

6 टिकटों का बैंक से कट गया पैसा लेकिन टिकट बुक नहीं हुई। पेमेंट के स्क्रीनशॉट के साथ यात्री ने ट्विट किया, जिसके जवाब में इंडियन रेलवे में 6 से 7 (वर्किंग डेएज़) दिनों में पैसे वापस होने का आश्वासन दिया है।

21:53 (IST)15 May 2020
बिहार के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बिहार के लिए जाने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल कुछ इस तरह है-
गौतमबुद्धनगर के दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से 16 मई ये ट्रेनें चलेंगी।
दादरी स्टेशन से औरंगाबाद- दिन के 11 बजे
दनकौर से दोपहर 2 बजे
सासाराम के लिए स्पेशल ट्रेन - 3 बजे चलेगी और
शाम 4 बजे एक एक ट्रेनें चलेंगी। रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को पहले भेजा जाएगा।

21:31 (IST)15 May 2020
नोएडा से बिहार के लिए 4 ट्रेनों को कल मिलेगी हरी झंडी

कोरोनावायरस महामारी संकट से जूझ रहे बिहार के लोगों के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। शनिवार, 16 मई 2020 को रेलवे बिहार जाने वाले लोगों के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएगा। ये ट्रेनें गौतमबुद्धनगर के दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से चलेंगी।

20:58 (IST)15 May 2020
NTES App के जरिए उठा सकते हैं पार्सल स्पेशल का लाभ

भारतीय रेलवे पार्सल स्पेशल का इस्तेमाल यात्री NTES App के माध्यम से अपने सभी इंटरफेस यानी डेस्कटॉप, मोबाइल वेब और मोबाइल ऐप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। ऐसी गाड़ियों के माध्यम से पार्सल ट्रैफिक बुक करने में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति बाद में कार्रवाई के लिए स्थानीय रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर सकता है। पूछताछ के लिए संपर्क करें 139 पर या भारतीय रेलवे पार्सल वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।

20:28 (IST)15 May 2020
कोरोना वायरस संकट के दौरान रेलवे ने शुरू की पार्सल स्पेशल सुविधा, पहुंचाई जा रही हैं ये चीजें

भारतीय रेलवे वर्तमान कोरोना वायरस संकट के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सुविधा के लिए पार्सल स्पेशल चला रहा है। इसके जरिये लोगों को दवा, बेसन, घी आदि जरूरी सामान भी पहुंचाए जा रहे हैं। पार्सल ट्रेनों का संचालन नौ मई से शुरू किया गया है।

20:12 (IST)15 May 2020
Railways IRCTC Special Trains LIVE Updates: मोबाइल नंबर बताना अब जरूरी

कोरोना संक्रमितों के संपर्क को ट्रेस करने की सुविधा के लिए रेलवे यात्रियों का ब्योरा नोट कर रहा है। रेलवे के मुताबिक इसके लिए यात्रियों को मोबाइल नंबर और पते बताना जरूरी है।