भारत में एक कर्मचारी के रूप में काम करने वाल हर व्यक्ति अपने वेतन का एक छोटा हिस्सा इंप्लोई प्रोविडेंट फंड (EPF) में जमा करता है। पीएफ अकाउंट मेनटेन रखने से अच्छे ब्याज के साथ रिटायरमेंट के वक्त मोटी रकम भी मिलती है। पीएफ़ जमा करने वाले हर कर्मचारी के मन में ये सवाल जरूर आत है कि भविष्य निधि खाते में जमा ईपीएफ बैलेंस की जांच कैसे की जाए। वैसे, ऐसे चार तरीके हैं जिनसे आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कौन से हैं वो चार तरीके –
– अपना ईपीएफ़ओ बैलेंस चेक करने के लिए आपको UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) की आवश्यकता होगी। अगर आप के पास यूएएन नहीं है तो ईसेवा पोर्टल में जाकर अपना यूएएन जनरेट करें। यूएएन जनरेट करने के लिए अपनी सैलरी स्लिप साथ रखें क्योंकि इसके लिए आप को कुछ डिटेल्स देनी होंगी। अपना ईपीएफ़ओ बैलेंस चेक करने के लिए epfindia.com पर लॉग इन करें। इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें। इसके बाद आप को लॉग इन करने के लिए यूएएन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद व्यू पासबुक पर क्लिक करें और आप अपना ईपीएफ़ओ बैलेंस देख सकते हैं।
– मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। अगर आप यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ से आपको एक SMS भेजेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डीटेल होगी। हालांकि, इसके लिए भी जरूरी है कि यूएएन से बैंक एकाउंट, पैन और आधार लिंक्ड हो।
-एसएमएस के जरिये अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर 7738299899 पर भेजें। इसके लिए भी आपका यूएएन EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
– EPFO ऐप के जरिए भी बैलेंस चेक किया जा सकता है। EPFO का M-सेवा ऐप आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद मेंबर पर क्लिक कर आप बैलेंस/पासबुक सेक्शन में जा सकते हैं। इसके बाद आपको यूएएन और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा।