कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) एक वैकल्पिक ईंधन है जिसे दुनियाभर के करोड़ों वाहनों में इस्तेमाल किया जा रहा है। सीएनजी के कई फायदे हैं और यही वजह है कि कई लोग पारंपरिक पेट्रोलियम आधारित ईंधन से सीएनजी पर स्विच कर रहे हैं।
जिस तरह पेट्रोल और डीजल भरवाते वक्त फ्यूल स्टेशन पर वाहन मालिकों को सावधानियां बरतनी होती है ठीक उसी तरह सीएनजी स्टेशन पर भी सावधानियां बरतनी होती हैं। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इससे हादसा होने की संभावना होती हैं।
Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज
सीएनजी स्टेशन पर गैस रिफिल करवाते वक्त ये सावधानियां जरूर बरतें:-
- कार का इंजन ऑफ: जब आप सीएनजी फ्यूलिंग स्टेशन पर पहुंचते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने वाहन को बंद कर देना चाहिए। यदि आपके इंजन के डिब्बों से कोई चिंगारी निकलती है, तो इससे आग लगने का खतरा होता है। इससे इंजन को बंद करने से जोखिम कम हो सकता है और आपको सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।
- स्मोकिंग न करें: सिगरेट, बीड़ी या फिर किसी भी तरह के स्मोकिंग प्रोडक्ट को सीएनजी स्टेशन पर न जलाएं। हालांकि सीएनजी का ज्वलन तापमान ज्यादा होता है, फिर भी यह एक ज्वलनशील ईंधन है, सिगरेट, बीड़ी या फिर किसी भी तरह के स्मोकिंग प्रोडक्ट से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
- फायर एक्सटिंग्विशर: कार में हमेशा फायर एक्सटिंग्विशर रखें। सीएनजी कार में आग लगने का खतरा पेट्रोल और डीजल कार के मुकाबले काफी ज्यादा होता है। ऐसे में फायर एक्सटिंग्विशर के जरिए किसी भी मुश्किल घड़ी में मदद मिल जाएगी।
/
बता दें कि कई मामलों में यह सामने आया है कि ग्राहक अपनी कार में पुरानी सीएनजी किट लगवा लेते हैं। ऐसा पैसा बचाने के लिए किया जाता है। कार में आग न लगे इसके लिए ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी वाली किट ही लगाई चाहिए क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली एक-एक चीज बेहतर क्वालिटी की होती है। ऐसे में आग लगने का खतरा बेहद कम होता है।