Pradhan Mantri Mudra Yojana: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए अपना बिजनेस शुरू करने वालों की आर्थिक मदद की जाती है। सरकार इसके तहत 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करवाती है। ये कर्ज कम ब्याज दर पर छोटे उद्यम को शुरू करने के लिए दिया जाता है। एंटरप्रेन्योर्स को सरकार की इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। आधार कार्डधारकों को इसके तहत लोन अप्लाई करने के 10 दिन के भीतर पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कई लोगों को इस योजना के लिए सरकार द्वारा निर्धारित बेसिक योग्यता के बारे में नहीं पता। सरकार ने हर स्कीम की तरह इस स्कीम में भी कुछ शर्तों और नियमों के साथ यह तय किया है कि किसे इसका फायदा मिलेगा और किसे नहीं। योजना में शर्त रखी गई है कि आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

आवेदक लोन गैर-कृषि कारोबार के लिए रहा हो। इसके अलावा कॉरपोरेट संस्था को इस स्कीम के तहत लोन नहीं दिया जाता। कारोबारी जरूरत और छोटे कारोबारी या दुकानदारों को यह लोन मुहैया करवाया जाता है। सरकार की तरफ से लोन के आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल किया गया है।

योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है और साथ ही लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस योजना के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या प्राइवेट बैंक की ब्रांच में जाना होगा। बैंक अधिकारी से मिलकर लोन के लिए आवेदन करना होगा। कर्ज देने से पहले बैंक आपसे मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज मांगेगे। तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपको लोन मिल जाएगा।