Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैंलेंस पर अकाउंट खोले जाते हैं। यह खाते बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोले जाते हैं। देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर खोलकर सरकारी योजनाओं के तहत दिया जाने वाला आर्थिक लाभ सीधे उनके खाते तक पहुंचाया जाता है। यह योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई थी। योजना के तहत अब तक खुले हैं 38 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं।

योजना में कई सहुलियतें दी गई हैं जिनके जरिए खाताधारकों को पहुंचता है। वे खाताधारक जिनके अकाउंट के साथ आधार लिंकिंग होती है उन्हें 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं। इसके साथ ही 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है। खास बात यह है कि जनधन खाते में पैसे न होने पर भी आप पैसा निकाल सकते हैं। ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक का ओवरड्रॉफ्ट निकाल सकते हैं।

मगर ये सुविधा जन धन खाते के 6 महीनों तक सही से रखरखाव के बाद ही मिलती है। अगर इसके बाद आपके खाते में जीरो बैंलेस होता है और आप ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए पात्र होंगे। ओवरड्राफ्ट एक छोटे वक्त तक के लिए दिया गया लोन होता है।

6 महीने की शर्त के अलावा रुपे डेबिट कार्ड से एक्टिब ट्रांजैक्शन करना भी जरूरी होता है। इसके साथ ही ग्राहक का खाता आधार से लिंक्ड होना चाहिए। अगर आपने इन तीनों में से कोई भी चीज नहीं की है तो यह बैंकों के विवेक पर निर्भर करता है कि आपको ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी जाए या नहीं।